Saturday, July 27, 2024
Homeबिहार गुंजनबिहार में मिला 230 मिलियन टन कोयला भंडार, 2026 तक शुरू होगा...

बिहार में मिला 230 मिलियन टन कोयला भंडार, 2026 तक शुरू होगा उत्खनन

बिहार में पहली बार कोयले का बड़ा भंडार मिला है। भागलपुर के पीरपैंती के पास मंदार गांव में 230 मिलियन टन कोयला मिला है। उत्खनन का काम 2026 से शुरू हो जाएगा। प्रति वर्ष 60 मिलियन टन कोयले का खनन हो सकता है। जिम्मेवारी बीसीसीएल को सौंपी गई है। उत्पादन के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। पास के गांव मिर्जापुर में भी खुदाई हो रही है। वहां भी करीब तीन-चार सौ मिलियन टन कोयला मिलने का अनुमान है।

मिल सकता है सस्ता कोयला और बिजली

खान एवं भूतत्व मंत्री ब्रजकिशोर बिंद एवं निदेशक अरुण प्रकाश ने बुधवार को सूचना भवन में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि झारखंड के साहेबगंज जिले से सटे बिहार के मंदार गांव के आसपास मौजूद कोयले का ग्रेड जी-12 है। इसे अच्छी क्वालिटी का कोयला माना जाता है, जिसका इस्तेमाल बिहार के बिजलीघरों में किया जा सकता है।

बिहार में कोयला भंडार के मिलने से, इसके इस्तेमाल के लिए बिहार में बिजली उत्पादन का प्रोजेक्ट लगाने का सुझाव भी आया है। अगर ऐसा हुआ तो बिजली घरों को सस्ता कोयला मिलेगा। बिहार को बिजली भी सस्ती मिल सकती है।

पटना में डेंगू ने पसारे पैर, पीएमसीएच में तीन दिनों में मिले 117 मरीज

मंत्री ने बताया कि यह बिहार की पहली कोयला खदान होगी। विभाग के स्तर पर काफी काम हो चुका है। खदान के ऊपर 90 मीटर मिट्टी की मोटी परत है। खनन के लिए 340 मीटिक टन मिट्टी एवं 105 मीटिक टन कमजोर बालू की परत को हटाना होगा।

मिट्टी और बालू की परत की जांच की जा रही है। यह भी देखा जा रहा है कि कैसे इस्तेमाल में लाया जाए। कार्ययोजना बनाई जा रही है। निदेशक अरुण प्रकाश ने बताया कि पास के एक अन्य गांव मिर्जापुर में भी बड़ा भंडार मिलने का अनुमान है। उसके लिए अलग से कार्ययोजना बनाई जाएगी।

Badhta Bihar News
Badhta Bihar News
बिहार की सभी ताज़ा ख़बरों के लिए पढ़िए बढ़ता बिहार, बिहार के जिलों से जुड़ी तमाम अपडेट्स के साथ हम आपके पास लाते है सबसे पहले, सबसे सटीक खबर, पढ़िए बिहार से जुडी तमाम खबरें अपने भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफार्म बढ़ता बिहार पर।
RELATED ARTICLES

अन्य खबरें