Thursday, October 10, 2024
HomeबिहारBihar Free Electric Cycle Yojana 2024: ऐसे करें आवेदन

Bihar Free Electric Cycle Yojana 2024: ऐसे करें आवेदन

बिहार मे रह रहे दिव्यांगजन लोगों के लिए Bihar Free Electric Cycle Yojana के अंतर्गत BATTERY CYCLE का वितरण किया जा रहा है। योजना का लाभ लेने हेतु पुरा पोस्ट जरूर पढ़े।

बिहार सरकार ने राज्य के दिव्यांग छात्रों और कामकाजी दिव्यांग व्यक्तियों के लिए बैटरी चालित ट्राई साइकिल प्रदान करने हेतु एक महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना के तहत दो श्रेणियों के दिव्यांगों को लाभान्वित किया जाएगा: 1. कामकाजी दिव्यांग 2. स्नातक/स्नातकोत्तर दिव्यांग।

इस योजना का लाभ ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर दिया जाएगा। राज्य सरकार ने Bihar Free Electric Cycle Yojana के क्रियान्वयन के लिए 42 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक दिव्यांग छात्रों और व्यक्तियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

क्या है Bihar Free Electric Cycle Yojana का उद्देश्य?  

बिहार के दिव्यांगजन लोगो को सामाजिक, मानसिक , शारीरिक एवं मनोवैज्ञानिक पुनर्वास हेतु हस्तचलित ट्रेसाइकिल और व्हीलचेयर का वितरण किया जा रहा है ताकि सभी दिव्यांगजन लोग आसानी से आपने सभी कार्यो को कर सके।

कौन ले सकता है इस योजन का लाभ? 

  • आपको बता इस योजन का लाभ सिर्फ बिहार राज्य के दिव्यांगजन लोग ही ले सकते है ।।

ELIGIBILITY CRITERIA:

  • आवेदक बिहार का स्थायी निवासी हो।
  • आवेदक का वार्षिक आय 2 लाख से कम हो।
  • आयु: 18 वर्ष से अधिक हो।
  • दिव्यांगता प्रतिशत: न्युनतम 60% चलंत दिव्यांगता हो

आवेदन हेतु जरूरी दस्तावेज (DOCUMENTS )

  • आधार कार्ड
  • फोटो
  • हस्ताक्षर
  • दिव्यांगजनक का प्रमाणपत्र (यदि हो तो)
  • MOBILE NUMBER
  • EMAIL ID

Bihar Free Electric Cycle Yojana के लिए आवेदन कैसे करे?

Bihar Free Electric Cycle Yojana आवेदन करने के लिए आप निम्नलिखित STEPS को FOLLOW करे।

  • STEP 1: इस योजना का आवेदन हेतु आपको सामजिक कल्याण विभाग के आधिकारिक WEBSITE  को VISIT करना है।
  • STEP 2: VISIT करने के बाद आपके सामने एक REGISTATION FORM खुलेगा , उस FORM को आपको ध्यान से भरना है।
  • STEP 3: FORM FILL-UP करने के बाद Submit कर Click करे।
  • STEP 4: FORM SUBMIT होने के बाद आपको आपके REGISTER मोबाइल नंबर / EMAIL पर USER ID और PASSWORD भेज दिया जायेगा।
  • STEP 5: उसे बाद आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर login करके अपना DOCUMENTS UPLOAD करे।
  • STEP 6: FORM को FINALIZE करके SUBMIT करे।

FORM भरने हेतु वीडियो देखे: WATCH NOW

LOGIN NOW: CLICK HERE

आवेदन के बाद कैसे मिलेगा व्हीलचेयर / बैटरी चलित साइकिल?

आवेदन पुरा होने के बा जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता मे दिव्यांजनों को चयनित किया जायेगा। उसके बाद चयनित लभ्यार्थी को बैटरी चलित साइकिल का वितरण किया जाता है।

Bihar Free Electric Cycle Yojana की विशेषताएं

  • बिहार राज्य सरकार द्वारा इस Bihar Free Electric Cycle Yojana का शुभारंभ किया गया है।
  • योजना के तहत 10,000 से अधिक दिव्यांगों को बैटरी चालित साइकिल प्रदान करने का लक्ष्य है।
  • योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत 25,000/- से 30,000/- रुपये के बीच होगी।
  • लाभार्थियों का चयन ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर किया जाएगा।
  • बैटरी चालित ट्राई साइकिल की खरीद भारत सरकार के उपक्रम एलिमको से की जाएगी।
  • यह योजना दिव्यांग छात्रों और कामकाजी दिव्यांग व्यक्तियों की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति और रोजगार के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

सहयता हेतु सम्पर्क सूत्र: 

  •  हेल्पलाइन नंबर: 0612-2200125 (बिहार सरकार की छुट्टियों को छोड़कर सोमवार से शुक्रवार सुबह 9:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक कार्यरत)
  • अधिक जानकारी हेतु OFFICIAL WEBSITE को Visit करे :: CLICK HERE
  • ईमेल आईडी: diremppd-bih@gov.in

OFFICIAL WEBSITE  :: CLICK HERE

DIRECT LINK FOR APPLY APPLICATION: : APPLY NOW

Subhash Kumar
Subhash Kumar
STUDENT OF CLASS 11TH AND CREATOR ON YOUTUBE..
RELATED ARTICLES

अन्य खबरें