Saturday, September 14, 2024
Homeक्राइमपरत दर परत सामने आ रही है बिहार म्यूजियम घोटाले की कहानी,...

परत दर परत सामने आ रही है बिहार म्यूजियम घोटाले की कहानी, अब लाइब्रेरी घोटाला

बिहार म्यूजियम में टिकट की छपाई से लेकर बिक्री में हुयी धांधली के आरोपों की अभी जांच चल रही है। इस दौरान वित्तीय अनियमितता के कई और भी मामले सामने आए हैं। सूत्रों की मानें तो फर्जी बिल बनाकर हर महीने हजारों रुपये की निकासी की जा रही थी।

म्यूजियम के पुस्तकालय के लिए किताबों की खरीद से लेकर पेंटिंग स्टैंड तक की खरीद में घोटाला हुआ है। आश्चर्य तो इस बात की है कि इस फर्जीवारे का विरोध करने पर एक लेखापाल पर भी गाज गिर चुकी है। एसएसपी गरिमा मलिक ने कहा है कि टिकट छपाई और धांधली मामले की जांच चल रही है। अनुसंधान और साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

अभी तक लाइब्रेरी बनी नहीं

विभागीय सूत्रों की अगर मानें तो धांधली की नींव म्यूजियम के पुस्तकालय से पड़ी। स्टडी रूम को लाइब्रेरी की तरह बनाना था। इसके लिए कायदे से पुस्तकालयाध्यक्ष की नियुक्ति भी की गई। सूत्रों से मिले जानकारी के मुताबिक अभी तक लाइब्रेरी बनी नहीं मगर बिना बजट के ही 18 लाख रुपये किताब खरीद के नाम पर पास करने की तैयारी शुरू हो गई है। कोटेशन और टेंडर तक नहीं हुआ और फाइल भी तैयार हो चुकी है।

कुछ कम्प्यूटर भी लिए गए थे जो कि जर्जर अवस्था से पाए गए हैं। किसी तरह इसकी खबर विकास आयुक्त तक पहुंची तो संबंधित अधिकारी तत्कालीन लेखापाल योगेंद्र पाल पर दबाव बनाने लगे। लेखापाल ने बतायी गई फाइल पर टेंडर और अन्य नियमों की अनदेखी पर मार्क कर फाइल वापस कर दी। हालांकि बाद में लेखापाल योगेन्द्र पाल को नौकरी से हाथ धोना पड़ा। विभागीय जानकारों की मानें तो इस मामले की अगर सही से ऑडिट की जाए तो कई लोगों की गर्दन पर तलवार लटक सकती है।

सुसाशन राज में बने बिहार म्यूजियम से अब घोटाले की खबर

गंभीरता से चेकिंग

बता दें कि धांधली की शिकायत के बाद म्यूजियम के गेट पर सुरक्षा के साथ ही चेकिंग बढ़ा दी गई है। बिहार म्यूजियम गेट नंबर एक पर तैनात सुरक्षा कर्मी आने जाने वाले कर्मियों के वाहन से लेकर बैग तक की गंभीरता से चेकिंग कर रहे हैं। अपर आयुक्त दीपक आनंद का कहना है कि बिहार म्यूजियम के निदेशक युसूफ ने सही तरीके से अवकाश का आवेदन नहीं दिया था। यही कारण है कि उनकी छुट्टी अस्वीकुत की गई।

Badhta Bihar News
Badhta Bihar News
बिहार की सभी ताज़ा ख़बरों के लिए पढ़िए बढ़ता बिहार, बिहार के जिलों से जुड़ी तमाम अपडेट्स के साथ हम आपके पास लाते है सबसे पहले, सबसे सटीक खबर, पढ़िए बिहार से जुडी तमाम खबरें अपने भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफार्म बढ़ता बिहार पर।
RELATED ARTICLES

अन्य खबरें