Sunday, July 21, 2024
Homeबिहारबिहार इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी, देखिए परीक्षाफल एक नजर में

बिहार इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी, देखिए परीक्षाफल एक नजर में

बिहार इंटरमीडिएट रिजल्ट 2020 आज मंगलवार की शाम जारी कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2020 का परीक्षाफल बिहार बोर्ड के अध्‍यक्ष आनंद किशोर ने जारी किया। इसमें तीनों संकायों में 80.44 परसेंट परीक्षार्थियों ने बाजी मारी। साइंस व आर्ट्स में छात्राओं ने बाजी मारी तो कॉमर्स में छात्र व छात्रा संयुक्‍त रूप से टॉपर बने। बता दें कि पिछले साल 79.76 परसेंट परीक्षार्थी सफल हुए थे।

मिल रही जानकारी के अनुसार, बिहार बोर्ड की ओर से इंटर का रिजल्‍ट मंगलवार की देर शाम जारी किया गया लेकिन इसे प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से इस बार जानकारी नहीं दी गई है। बोर्ड के अनुसार कोरोना वायरस महामारी की स्थिति के आलोक में इंटरमीडिएट रिजल्‍ट को सीधे बोर्ड की वेबसाइट पर जारी किया गया है। कोई भी परीक्षार्थी या अभिभावक रिजल्‍ट को ऑनलाइन देख सकते हैं।

नेहा कुमारी को मिले 95.2 प्रतिशत अंक

जानकारी के अनुसार बिहार इंटरमीडिएट रिजल्ट में विज्ञान संकाय में Neha Kumari ने कुल 476 अंक (95.2%) प्राप्त कर पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार, वाणिज्य संकाय में Kausar Fatma तथा Sudhanshu Narayan Choudhary ने कुल 476 अंक (95.2%) प्राप्त कर पूरे राज्य में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह कला संकाय में Sakshy Kumari ने भी 474 अंक (94.8%) प्राप्त कर पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस प्रकार, कला, वाणिज्य एवं कला संकाय तीनों में लड़कियों ने पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

4,43,284 की फर्स्ट डिवीजन

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2020 में कुल 4,43,284 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 4,69,439 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 56,115 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इस प्रकार, इस परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थि यों का कुल प्रतिशत 80.44 प्रतिशत है।

परीक्षार्थी अपने रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकते हैं।

परीक्षाफल एक नजर में:-

विज्ञान संकाय का परीक्षाफल:-

  • इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2020 की परीक्षा में विज्ञान संकाय में कुल 5,05,467 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें कुल 3,56,042 छात्र तथा 1,49,425 छात्राएँ थे।
  • इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2020 के विज्ञान संकाय में कुल 2,24,971 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 1,62,471 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 3,601 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इस प्रकार, विज्ञान संकाय में कुल 3,91,199 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो इस संकाय की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का 77.39 प्रतिशत है।

वाणिज्य संकाय का परीक्षाफल:-

  • इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2020 की परीक्षा में वाणिज्य संकाय में कुल 71,004 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें कुल 47,060 छात्र तथा 23,944 छात्राएँ सम्मिलित हुए।
  • इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2020 के वाणिज्य संकाय में कुल 43,296 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 20,514 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 2,401 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इस प्रकार, वाणिज्य संकाय में कुल 66,215 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो इस संकाय की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का 93.26 प्रतिशत है।

कला संकाय का परीक्षाफल:-

  • इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2020 की परीक्षा में कला संकाय में कुल 6,28,363 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें कुल 2,53,199 छात्र तथा 3,75,164 छात्राएँ सम्मिलित हुए।
  • इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2020 के कला संकाय में कुल 1,75,017 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 2,86,454 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 50,113 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इस प्रकार, कला संकाय में कुल 5,11,745 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो इस संकाय की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का 81.44 प्रतिशत है।

परीक्षा में प्रदेश भर से 12 लाख पांच हजार 390 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसके लिए प्रदेश भर में 1283 परीक्षा केंद्र बनायें गये थे। पटना जिला की बात करें तो 71 हजार 283 परीक्षार्थी के लिए 82 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। हर केंद्र पर त्रिस्तरीय मजिस्ट्रेट यानी जोनल, सब जोनल और सुपर जोनल स्तर पर नियुक्त किये गये थे। इसके अलावा केंद्र पर पुलिस बल की तैनाती थी। महिला परीक्षार्थी की तलाशी के लिए महिला पुलिस कर्मी थीं।

इस माह तक आ सकता है बिहार पुलिस सिपाही का रिजल्ट, 11880 पदों पर बहाली

Badhta Bihar News
Badhta Bihar News
बिहार की सभी ताज़ा ख़बरों के लिए पढ़िए बढ़ता बिहार, बिहार के जिलों से जुड़ी तमाम अपडेट्स के साथ हम आपके पास लाते है सबसे पहले, सबसे सटीक खबर, पढ़िए बिहार से जुडी तमाम खबरें अपने भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफार्म बढ़ता बिहार पर।
RELATED ARTICLES

अन्य खबरें