Wednesday, October 2, 2024
HomeBihar Corona Newsबिहार में कोरोना वायरस से 13वीं मौत, अब तक मिले 2643 मामले,...

बिहार में कोरोना वायरस से 13वीं मौत, अब तक मिले 2643 मामले, जानें पूरा अपडेट

यूं तो पूरे देश में कोरोना वायरस अपना भयानक रुप ले रहा है, और लोगों को मौत की नींद सुला रहा है। बात अगर बिहार की करें तो यहां भी कोविड-19 का प्रभाव दिन-प्रतिदन बढ़ता ही जा रहा है। सूबे में कोरोना का कहर दिन-दूना, रात-चौगुना बढ़ रहा है। रविवार को कोविड-19 के 180 नये मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2574 हो गई है। इनमें 1859 एक्टिव केस हैं जबकि, अब तक 702 लोग महामारी को परास्त कर चुके हैं। वहीं गत रविवार को कोरोना से एक और मौत हो गई।

बिहार में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या अब 13 हो चुकी है। बता दें कि कोरोना संक्रमितों में अधिकांशत प्रवासी श्रमिकों हैं। वहीं बीते एक सप्‍ताह की बात करें तो कोरोना रोजाना शतक लगा रहा है। बीते 22 व 23 मई को तो क्रमश: 212 व 214 मामलों के साथ इसने दोहरा शतक लगाया था। 23 मई के 214 मामले राज्‍य में किसी एक दिन अब तक मिले सर्वाधिक मामले हैं।

सूबे के 702 मरीज रिकवर होकर वापस लौटे अपने आशियाने की और

राज्य के स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह की मानें तो राज्य में पिछले 24 घंटे में 49 मरीज बीमारी से ठीक हुए हैं। अब तक कुल 702 लोगों ने इस बीमारी को पराजित किया है। उन्होंने बताया कि 702 लोगों के ठीक होने से प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 1859 रह गई है। इनमें अकेले प्रवासियों की संख्या 1662 है।

बिहार में 83 कोरोना नए मरीज, आंकड़ा 2477, मिड डे मिल से बनेगा मजदूरों का 

बिहार में रविवार को कोरोना वायरस से हुयी 13वीं मौत

स्वास्थ्य सचिव ने यह जानकारी दी कि रविवार को कोरोना से एक और व्यक्ति की मौत हो गई। सिवान के गोरियाकोठी का रहने वाला यह व्यक्ति एनएमसीएच में इलाजरत था। यह हाल ही में कोलकाता से लौटा था इसे किडनी और डायबिटीज संबंधी बीमारी थी। इस व्यक्ति की मौत के बाद राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या 13 हो गई है। विदित हो कि राज्‍य में अब तक मिले 2643 मामलों में करीब 1600 प्रवासी श्रमिकों से जुड़े हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि बिहार में कोरोना की नई लहर प्रवासी मजदूरों के साथ पहुंची है।

Badhta Bihar News
Badhta Bihar News
बिहार की सभी ताज़ा ख़बरों के लिए पढ़िए बढ़ता बिहार, बिहार के जिलों से जुड़ी तमाम अपडेट्स के साथ हम आपके पास लाते है सबसे पहले, सबसे सटीक खबर, पढ़िए बिहार से जुडी तमाम खबरें अपने भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफार्म बढ़ता बिहार पर।
RELATED ARTICLES

अन्य खबरें