Saturday, July 27, 2024
Homeपॉलिटिक्सतेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दोहरे चरित्र पर उठाया सवाल

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दोहरे चरित्र पर उठाया सवाल

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक के बाद एक कुल तीन ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। पुरे देश में हो रहे CAA और NRC के विरोध में प्रदर्शन के बीच एक बार फिर तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा की “क्या नीतीश कुमार नहीं जानते कि इस बार NPR ही NRC की पहली सीढ़ी बनकर आया है जिसकी बिहार में अधिसूचना वह ख़ुद जारी कर चुके है?”

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दोहरे चरित्र पर उठाया सवाल


उन्होंने आगे सवाल खड़े करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा “क्या नीतीश जी यह भी नहीं जानते कि अमित शाह जी ने बार-बार कहा है कि NPR ही NRC का प्रथम चरण है और इससे उपलब्ध आँकड़ो के आधार पर ही NRC होगा?”

दोहरे चरित्र के धनी नीतीश कुमार

अपने दूसरे ट्वीट में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को निशाना बनाते हुए कहा “दोहरे चरित्र के धनी अब कहने लगे है कि NRC को बिहार में लागू नहीं करेंगे।” उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री से सवाल करते हुए कहा “क्या नीतीश जी नहीं जानते कि जो उनके हाथ में था वहाँ तो उन्होंने CAA का खुले हाथों से समर्थन करके अपना असली संविधान विरोधी साम्प्रदायिक रंग दिखा ही दिया हैं।”

एक और ट्वीट कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा की “ऐसे सभी सवालों का नीतीश बाबू के पास जवाब तो है पर घाघ प्रवृत्ति के धनी नीतीश जी जनता को सच कहाँ बताने वाले हैं? दोहरे चरित्र को चरितार्थ करने वाले पल्टासन योग के खोजकर्ता ने अपने नेताओं व भाड़े के सिपहसालारों को CAA,NRC और NPR पर विरोधी सुर में बयानबाज़ी करने का आदेश दिया हुआ है।”


आपको बताते चलें की आज बिहार के वैशाली जिले में बीजेपी के अध्यक्ष और भारत के गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा आयोजित है। इस जनसभा में अमित शाह CAA और NRC के मुद्दे पर आम लोगो को जागरूक करेंगे।

Badhta Bihar News
Badhta Bihar News
बिहार की सभी ताज़ा ख़बरों के लिए पढ़िए बढ़ता बिहार, बिहार के जिलों से जुड़ी तमाम अपडेट्स के साथ हम आपके पास लाते है सबसे पहले, सबसे सटीक खबर, पढ़िए बिहार से जुडी तमाम खबरें अपने भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफार्म बढ़ता बिहार पर।
RELATED ARTICLES

अन्य खबरें