Saturday, July 27, 2024
Homeपॉलिटिक्सअल्पसंख्यकों के हित में नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में रचा...

अल्पसंख्यकों के हित में नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में रचा गया मील का पत्थर- राजीव रंजन प्रसाद

जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को अल्पसंख्यक हितों के एक शानदार पैरोकार की संज्ञा देते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस सिर्फ अल्पसँख्यक प्रेम का ढोंग रचते हैं, वास्तव में परिवारमोह से बाहर ये पार्टियाँ निकल ही नहीं पाती हैं। शायद इसीलिए राज्य में पंद्रह वर्षों में इस क्षेत्र में जो उल्लेखनीय कार्य हुए है, उसकी अन्यत्र कहीं बराबरी नहीं हो सकती है।

राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि हमारी सरकार अल्पसंख्यक समुदाय को मुख्य धारा में लाने के लिए कृत संकल्पित है और इसके लिए हर जरूरी योजना को लागू किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में हमारी सरकार अल्पसंख्यकों के हित में 37 योजनाएं चला रही है, जिससे अल्पसंख्यक लाभान्वित हो रहे हैं।

मुख्यमंत्री विद्यार्थी योजना के तहत प्रोत्साहन राशि

अल्पसंख्यक कल्याण एवं विकास के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लिए वर्ष 2004-05 में अल्पसंख्यक विभाग का योजना व्यय जो मात्र 3.45 करोड़ रुपये था उसे हमारी सरकार ने बढ़ा कर 2018-19 में 438 करोड़ रुपये कर दिया। मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत वर्ष 2017 से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के साथ-साथ मदरसा बोर्ड से फोकानिया परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उतीर्ण छात्र-छात्राओं एवं मौलवी परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दिया जा रहा है।

अल्पसंख्यक रोजागर योजना के तहत हमारी सरकार वर्ष 2017-18 से ही अल्पसंख्यक युवक-युवतियों को अधिक से अधिक रोजगार ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 25 करोड़ रुपये की राशि के स्थान पर सौ करोड़ रुपये उपलब्ध करा रही है। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में जागरूक करने के लिए मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक छात्रावास योजना लागू की गई है। इसके तहत छात्रावास में रह कर अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रति माह एक हजार रुपये का अनुदान दिया जा रहा है। साथ ही 15 किलो मुफ्त अनाज भी दिया जा रहा है।

राजीव रंजन ने कहा कि जिलों में वक्फ बोर्ड की जो जमीन है वह चाहे सिया का हो या सुन्नी का वहां अच्छे भवन का निर्माण कराया जा रहा है जिससे वहां आवश्यकता पड़ने पर अल्पसंख्यकों के लिए निःशुल्क आवासीय कोचिंग की व्यवस्था की जा सके। सभी जिलों में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय बनेंगे। मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना का बजट 25 करोड़ रूपये से बढ़ाकर 100 करोड़ रुपये कर दिये गये हैं। परित्यक्ता महिला आर्थिक सहायता योजना की राशि को भी 10 हजार रूपये से बढ़ाकर 25 हजार रूपये किया गया है। राज्य अल्पसंख्यक वित्त निगम का जो हिस्सा है उसको 40 करोड़ रूपये से बढ़ाकर 80 करोड़ रूपये कर दिया गया है।

बिहार के हर योजनाओं का देश करता है अनुसरण: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

अल्पसंख्यक समाज की लड़कियों का शिक्षा सुधार

राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि हुनर कार्यक्रम के माध्यम से अल्पसंख्यक समाज की लड़कियों के शिक्षा स्तर को सुधर कर उन्हें नियोजन तथा स्वनियोजन प्राप्त करने योग्य बनाया जा रहा है उन्हें प्रशिक्षण देकर स्वावलंबी बनाया गया है। रुढ़िवादी एवं कट्टरवादी शक्तिओं द्वारा महिलाओं के लिए निर्धारित सीमाओं से महिलाओं को बाहर निकालकर उनके जीवन स्तर को सुधारना तथा उन्हें सशक्त एवं साहसी बनाने एवं अल्पसंख्यक महिलाओं में नेतृत्व क्षमता के विकास के लिए “नई रोशनी” योजना चलाई जा रही है मुख्यमंत्री श्रमशक्ति योजना को अल्पसंख्यक वर्ग खासकर मुसलमान समुदाय के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने और उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के मकसद से शुरू किया गया है।

अल्पसंख्यक समुदाय के सामाजिक स्तर को ऊंचा उठाने हेतु कई महत्वपूर्व कदम उठाए जा रहे हैं। नया सवेरा एवं नई उड़ान नामक योजनाओं के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के अभियार्थियों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। मदरसों का सरकारीकरण, उर्दू शिक्षकों की बहाली, अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन, स्वरोजगार ऋण, तलाक व विधवाओं को एक मुश्त राशि, कब्रिस्तान की घेराबंदी का काम राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए किए गए प्रमुख काम हैं।

Badhta Bihar News
Badhta Bihar News
बिहार की सभी ताज़ा ख़बरों के लिए पढ़िए बढ़ता बिहार, बिहार के जिलों से जुड़ी तमाम अपडेट्स के साथ हम आपके पास लाते है सबसे पहले, सबसे सटीक खबर, पढ़िए बिहार से जुडी तमाम खबरें अपने भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफार्म बढ़ता बिहार पर।
RELATED ARTICLES

अन्य खबरें