Thursday, September 19, 2024
Homeबिहारपटनामृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दिये शिवशंकर प्रसाद

मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दिये शिवशंकर प्रसाद

कुर्था (अरवल)। जिला मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के अध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद के नेतृत्व में मंगलवार को बेलदारी बिगहा गांव का दौरा किया गया। जहां 55 वर्षीय ग्रामीण डोमन सिंह और लाल बिहारी सिंह की पैर फिसल कर गहरे पईन में गिर कर डूबने से मृत्यु हो गई थी।

इस दौरान ग्रामीण पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना एवं धैर्य बंधाया

इस दौरान स्थानीय ग्रामीण पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना एवं धैर्य बंधाया। उसके बाद कैथा लोदीपुर गांव में मानव प्रस्थान मानवाधिकार संस्थान के नेतृत्व में 42 वर्षीय ग्रामीण युगेश कुमार,पिता स्व राजदेव यादव खेत पर गए थे। जहां विषैले सांप के डसने से घटनास्थल पर उनकी मौत हो गई थी।

दुरभाष द्वारा डीएम से परिवारों को आपदा राहत कोष में उचित मुआवजा की मांग

शिवशंकर प्रसाद मिलकर उन्हें सांत्वना और धैर्य बंधाया साथ ही दुरभाष के द्वारा अरवल जिला पदाधिकारी से दोनों गांव के परिवारों को आपदा राहत कोष में उचित मुआवजा देने की मांग की। मौके पर अरवल के मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान अरवल के अध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद एवं गणेश दास, रामएकबाल मिस्त्री, अवधेश दास एवं रणविजय प्रसाद तथा अन्य लोग उपस्थित थे।

कार्य में लापरवाही को लेकर पटना डीएम 3 कर्मियों को किया…
Badhta Bihar News
Badhta Bihar News
बिहार की सभी ताज़ा ख़बरों के लिए पढ़िए बढ़ता बिहार, बिहार के जिलों से जुड़ी तमाम अपडेट्स के साथ हम आपके पास लाते है सबसे पहले, सबसे सटीक खबर, पढ़िए बिहार से जुडी तमाम खबरें अपने भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफार्म बढ़ता बिहार पर।
RELATED ARTICLES

अन्य खबरें