Thursday, July 25, 2024
Homeक्राइमपटना के बेऊर कारा में छापेमारी से कैदियों में मचा हड़कंप

पटना के बेऊर कारा में छापेमारी से कैदियों में मचा हड़कंप

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बेऊर कारा में छापेमारी की गई। प्रशासन के आदेश पर फुलवारी शरीफ एसडीओ दलबल के साथ बेऊर जेल पहुंचे और पांच टीमें बनाकर जेल के सभी बैरकों में तलाशी ली। इस दौरान कैदियों और बंदियों के पास गुटखा और खैनी जब्त की गई। तीन घंटे तक चली छापेमारी से बंदियों-कैदियों में हड़कंप मचा रहा वहीं बेऊर प्रशासन में भी अफरातफरी का माहौल रहा। छापेमारी के बाद एसडीओ ने बताया कि कोई जेल से कोई आपत्तिज़नक वस्तु बरामद नहीं हुआ है।

बेऊर कारा से 16 कुख्यात दूसरे जिलों की जेल में होंगे शिफ्ट

बिहार विधानसभा चुनाव में सलाखों में बंद अपराधी किसी को डरा-धमका न सकें। इसके लिए पुलिस की ओर से 16 कुख्यातों को बहुत जल्द बेऊर कारा से दूसरे जिलों की जेलों में शिफ्ट करने की तैयारी की गई है। इन अपराधियों की बकायदा सूची भी तैयार कर ली गई।

सभी अपराधियों के नामों की लिस्ट तैयार

दरअसल पुलिस को आशंका है कि बेऊर जेल में कुछ ऐसे कुख्यात हैं, जो जेल में रहकर चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं। उनके द्वारा अपने गुर्गों से बड़ी वारदातों को भी अंजाम दिलवाया जा सकता है। ऐसे में इन अपराधियों को दूसरी जेलों में शिफ्ट करने की तैयारी है। सूत्रों की मानें तो पुलिस द्वारा तैयार की गई कुख्यातों की सूची नाटू, सरदरवा, विवेक और सुमित समेत कुल 16 अपराधियों के नाम शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इन सभी अपराधियों के नामों की लिस्ट तैयार कर दूसरे जेल में शिफ्ट करने का प्रस्ताव पटना के डीएम कुमार रवि को भेज दिया गया है। डीएम की मंजूरी मिलते ही इन कुख्यात अपराधियों को बेऊर से भागलपुर और बक्सर जेल में शिफ्ट कर दिया जायेगा।

231 बदमाश घोषित किये गये तड़ीपार

पटना पुलिस दूसरा बड़ा कदम हर क्षेत्र के बदमाशों को तड़ीपार करने पर उठाने जा रही है। एसएसपी उपेंद्र शर्मा के अनुसार अब तक 231 बदमाशों को तड़ीपार कर दिया गया। चुनाव खत्म होने तक ये सभी अपने क्षेत्र में नहीं रहेंगे। इन्हें दूसरे क्षेत्र में तय किए गए थानों में जाकर हर दिन अपनी हाजिरी लगवानी होगी। इसके बाद 25 हजार 936 लोगों के खिलाफ धारा 107 के तहत कार्रवाई की गई है,जबकि 4611 लोगों से थानों में बांड भरवाया गया।

नशे और नशेड़ियों की गिरफ्त में गोविंदपुर
Badhta Bihar News
Badhta Bihar News
बिहार की सभी ताज़ा ख़बरों के लिए पढ़िए बढ़ता बिहार, बिहार के जिलों से जुड़ी तमाम अपडेट्स के साथ हम आपके पास लाते है सबसे पहले, सबसे सटीक खबर, पढ़िए बिहार से जुडी तमाम खबरें अपने भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफार्म बढ़ता बिहार पर।
RELATED ARTICLES

अन्य खबरें