Saturday, July 27, 2024
Homeबिहारपटनाशुक्रवार को चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद की जमानत पर हाईकोर्ट...

शुक्रवार को चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद की जमानत पर हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

रांची। चारा घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी। जस्टिस अपरेश सिंह की अदालत में याचिका सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है। चारा घोटाले के चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी से जुड़े मामले में जमानत देने का आग्रह लालू प्रसाद ने किया।

याचिका में कहा गया कि चारा घोटाला मामले में उन्होंने आधी सजा काट ली है। वे डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट की बीमारी, क्रॉनिक किडनी डिजीज, फैटी लीवर, पेरिनल इन्फेक्शन, हाइपर यूरिसिमिया, किडनी स्टोन, फैटी हेपेटाइटिस, प्रोस्टेट जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं। इस वजह से उन्हें बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में न रखकर रिम्स में भर्ती कराया गया ।आधी सजा काटने और बीमार रहने के कारण उन्हें जमानत मिलनी चाहिए।

जमानत याचिका में लालू प्रसाद ने सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश का हवाला दिया जिसमें कहा गया कि आधी सजा काटने के बाद जमानत दी जा सकती है। लालू प्रसाद को सीबीआई की विशेष अदालत ने चाईबासा कोषागार से अवैध तरीके से 37.7 करोड़ और 33.67 करोड़ रुपए की अवैध निकासी के मामले में पांच-पांच साल की सजा सुनाई है। दोनों सजा साथ-साथ चल रही है। इस मामले में लालू प्रसाद 23 दिसंबर 2017 से जेल में हैं।

तेजस्वी यादव पर बढ़ा कोरोना का खतरा
Badhta Bihar News
Badhta Bihar News
बिहार की सभी ताज़ा ख़बरों के लिए पढ़िए बढ़ता बिहार, बिहार के जिलों से जुड़ी तमाम अपडेट्स के साथ हम आपके पास लाते है सबसे पहले, सबसे सटीक खबर, पढ़िए बिहार से जुडी तमाम खबरें अपने भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफार्म बढ़ता बिहार पर।
RELATED ARTICLES

अन्य खबरें