Tuesday, September 17, 2024
Homeबिहारबिहार शिक्षक बहाली के लिए 30020 पदों पर जल्द मिलेगा नियोजन पत्र

बिहार शिक्षक बहाली के लिए 30020 पदों पर जल्द मिलेगा नियोजन पत्र

बिहार शिक्षक बहाली प्रक्रिया में सरकारी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अगले माह तक नियोजन पत्र मिल जाएगा। बिहार शिक्षक बहाली के नियुक्ति के लिए छठे चरण की नियोजन प्रक्रिया को अंतिम रुप देने का काम चल रहा है। चयनित 30020 शिक्षक अभ्यर्थियों को अगले महीने तक नियोजन पत्र दिया जाएगा। शिक्षा विभाग ने गुरुवार के शाम को संशोधित शिड्यूल जारी कर दिया। कोरोना संक्रमण के कारण नई नियोजन प्रक्रिया रोक दी गई थी। इस रोकी गई नियोजन प्रक्रिया का शिड्यूल जारी किया गया है।

20 जून को मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। 14 जुलाई को नगर निकायों में नियोजन पत्र बांटे जाएंगे। जबकि 15 जुलाई को जिला परिषद में नियोजन पत्र बांटे जाएंगे। यह नियुक्ति शिक्षा विभाग द्वारा की जाएगी। 9वीं कक्षा की पढ़ाई शुरू करने के लिए इनकी नियुक्ति ज्यादा जरूरी है। राज्य की सभी पंचायतों में इनकी नियुक्ति की जाएगी। छठे चरण के तहत माध्यमिक-उच्च माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया चल रही है। ये प्रक्रिया 11 महीने पहले आरंभ हुई थी। इस नियोजन प्रक्रिया के शिड्यूल में कई बार बदलाव हुए हैं।

बिहार शिक्षक बहाली का छठा चरण 15 जुलाई तक पूरा

राज्य में 30020 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। उसमें 11919 पद हाईस्कूल के हैं, 18101 पद 12वीं के शिक्षकों के लिए हैं। पटना में 1041, नालंदा में 577, भोजपुर में 765, बक्सर में 318, रोहतास में 376, कैमूर में 265, जहानाबाद में 242, गया में 372 और औरंगाबाद में 469 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। इसके अलावा सारण, शिवहर, वैशाली, मधुबनी, समस्तीपुर और दरभंगा में भी नियुक्ति की जाएगी।

[inline_posts type=”related” box_title=”” align=”alignleft” textcolor=”#000000″ background=”#cfcfcf”][/inline_posts]

नियोजन प्रक्रिया के लिए नया शिड्यूल-

  • मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन – 20 जून
  • अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों का मिलान – 24 से 26 जून
  • जिला परिषद और शहरी निकाय द्वारा सूची का अनुमोदन – 1 जुलाई
  • नियोजन इकाई द्वारा सूची का सार्वजनीकरण – 10 जुलाई
  • एनआईसी की वेबसाइट पर प्रकाशन – 10 जुलाई
  • जिलास्तर पर नियोजन पत्र निर्गत – 14 और 15 जुलाई

नियोजन प्रक्रिया को 15 जुलाई तक पूरा करने का निर्देश है।

Badhta Bihar News
Badhta Bihar News
बिहार की सभी ताज़ा ख़बरों के लिए पढ़िए बढ़ता बिहार, बिहार के जिलों से जुड़ी तमाम अपडेट्स के साथ हम आपके पास लाते है सबसे पहले, सबसे सटीक खबर, पढ़िए बिहार से जुडी तमाम खबरें अपने भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफार्म बढ़ता बिहार पर।
RELATED ARTICLES

अन्य खबरें