Monday, October 14, 2024
Homeबिहारपटनाडेहरी-सासाराम रेलखंड पर तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन शुरू

डेहरी-सासाराम रेलखंड पर तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन शुरू

डेहरी। देश सहित राज्य के अन्य जिलों में वैश्विक कोरोना महामारी के कारण नियमित ट्रेनों की संचालन बंद है। इस दौर में कुछ स्पेशल कोविड ट्रेनों को ही संचालित किया जा रहा है। ऐसे ही विशेष परिस्थितियों में जेईई मेंस,एनईईटी एवं एनडीए की परीक्षा को देखते हुए रेलवे ने राज्य सरकार के अनुरोध पर सासाराम- डेहरी-गया रेल खंड पर तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन शुरू करने का फैसला किया।

रेलवे ने अनुरोध पर सासाराम- डेहरी-गया रेल खंड पर तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन

इस संबंध में डेहरी के स्टेशन प्रबंधक राजीव कमल ने बताया कि डेहरी और गया के बीच बुधवार से तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन शुरू कर दी गई। जबकि पटना-भभुआ के बीच 4 सितम्बर से परिचालन शुरू कर दी जायेगी। डेहरी-गया के बीच चलने वाली स्पेशल पैसेंजर मेमू ट्रेनों का नंबर 03291 /03292 होगा। जो 63292/63292 पैसेंजर ट्रेन के टाईम टेबल एवं निर्धारित ठहराव के अनुसार चलायी जा रही है।

वहीं पटना-भभुआ के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों का नंबर 03249/03250,03243/03244 होगा। जो पटना-भभुआ इंटरसिटी ट्रेनों की समय-सारणी के अनुसार चलेगी। ये सभी ट्रेनों 15 सितम्बर तक चलेगी।

Badhta Bihar News
Badhta Bihar News
बिहार की सभी ताज़ा ख़बरों के लिए पढ़िए बढ़ता बिहार, बिहार के जिलों से जुड़ी तमाम अपडेट्स के साथ हम आपके पास लाते है सबसे पहले, सबसे सटीक खबर, पढ़िए बिहार से जुडी तमाम खबरें अपने भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफार्म बढ़ता बिहार पर।
RELATED ARTICLES

अन्य खबरें