Friday, September 20, 2024
Homeबिहारपटना32 वर्षों तक लालटेन को ढोने वाले रघुवंश बाबू ने राजद से...

32 वर्षों तक लालटेन को ढोने वाले रघुवंश बाबू ने राजद से दिया इस्तीफा

पटना। बिहार में सत्ता परिवर्तन के दूसरे पार्टी में गुरुवार को दूसरा सबसे बड़ा भूचाल आ ही गया जब लालू यादव के सबसे ज्यादा करीब और कद्दावर नेता और 32 वर्षों तक लालटेन को ढोने वाले रघुवंश बाबू ने साथ छोड़ दिया। इसके पहले रामकृपाल यादव ने भी जब पार्टी छोड़ी थी तब पार्टी को गहरा आघात पहुंचा था।

पूर्व सांसद ने छोड़ा राजद का दामन

पूर्व केंद्रीय मंत्री व वैशाली से पूर्व सांसद रघुवंश प्रसाद सिंह राजद का दामन ऐसे समय में छोड़ा जब महागठबंधन बिहार में सत्ता परिवर्तन की आस लगाए बैठी थी । कुछ दिन पूर्व ही जीतन राम मांझी महागठबंधन से अलग होकर नीतीश की शरण मे चले गए तो अब रघुवंश बाबू ने राजद से नाता तोड़ लिया।

लालू यादव के साथ रघुवंश बाबू ने कंधे से कंधा मिलाया

रघुवंश बाबू,लालू प्रसाद यादव के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले पार्टी के सबसे वफादार अभिभावक थे राष्ट्रीय जनता दल को सफलता और असफलता के हर दो राहे पर खड़े रहने वाले थे और पार्टी के बुलंदियों पर पहुंचाने वाले मजबूत पिलर में से एक थे।

32 वर्षों तक लालटेन को ढोने वाले रघुवंश बाबू ने राजद से दिया इस्तीफा
32 वर्षों तक लालटेन को ढोने वाले रघुवंश बाबू ने राजद से दिया इस्तीफा

लेकिन सवाल अब भी अपने जगह कायम है कि आखिर रघुवंश प्रसाद सिंह ने राजद को बाय-बाय क्यों कर दिया और अपनी मन की बात एम्स के विस्तर से एक कोरे कागज पर लिखकर कार्यकर्ता को पराया बना दिया। हालांकि उन्होने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा पहले ही दे दिया था। लेकिन लालू प्रसाद और तेजस्वी ने मान-मनौवल करके रोक रखा था। बहरहाल अब जो हुआ वो सामने है और अब पार्टी को दूसरा रघुवंश नहीं मिलेगा ये तय है।

विधानसभा चुनाव: भाजपा की चुनावी तैयारी शुरू
Badhta Bihar News
Badhta Bihar News
बिहार की सभी ताज़ा ख़बरों के लिए पढ़िए बढ़ता बिहार, बिहार के जिलों से जुड़ी तमाम अपडेट्स के साथ हम आपके पास लाते है सबसे पहले, सबसे सटीक खबर, पढ़िए बिहार से जुडी तमाम खबरें अपने भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफार्म बढ़ता बिहार पर।
RELATED ARTICLES

अन्य खबरें