Saturday, July 27, 2024
Homeबिहारबिहार में इन स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट के लिए अब देने होंगे...

बिहार में इन स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट के लिए अब देने होंगे 50 रुपये

दानापुर मंडल के 12 स्टेशनों पर अब अपने परिजनों को विदा करने की पांच गुना अधिक कीमत चुकानी होगी। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से रेलवे अपने स्टेशनों पर कम से कम भीड़ चाहती है। पहले जहां प्लेटफॉर्म टिकट के लिए 10 रुपये चुकाने होते थे अब इसके लिए 50 रुपये देने होंगे। यह आदेश 19 मार्च से लागू हो जाएगा। दानापुर मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

कोरोना के कारण लिया गया फैसला

सीपीआरओ संजय प्रसाद ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव को स्टेशनों पर कम से कम भीड़ होनी चाहिए। यात्रियों से बार-बार अनुरोध के बावजूद भीड़ में कमी नहीं होने पर दानापुर मंडल रेल प्रबंधक को यह निर्णय लेना पड़ा। अब बिहार के कई स्टेशन पर 19 मार्च से प्लेटफॉर्म टिकट 50 रुपये का होगा। जब तक वायरस संक्रमण का भय बना रहेगा टिकट की कीमत यही रहेगी। प्रमुख स्टेशनों पर कोशिश की जा रही है कि हर यात्री एक-दूसरे से कम से कम दो फीट की दूरी पर खड़े रहें। यात्रियों से भी अनुरोध किया जा रहा है कि वे बगैर जरूरत के यात्र न करें।

वहीं दूसरी ओर, रेलवे अपने ही आदेश के दुरुपयोग से भी आशंकित है। रेल अधिकारियों को आशंका है कि यात्री के सहयोगी प्लेटफॉर्म टिकट लेने की बजाय कम दूरी के 10 रुपये के अनारक्षित टिकट लेना अधिक मुनासिब समझेंगे। इसके लिए भी काट ढूंढ़ी जा रही है। जरूरी पड़ने पर अन्य कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं ताकि लोगों को इस वायरस से बचाया जा सके।

यहां देखें स्टेशनों की लिस्ट-

  • पटना
  • दानापुर
  • पाटलिपुत्र
  • राजेंद्रनगर
  • पटना साहिब
  • बख्तियारपुर
  • बाढ़
  • आरा
  • मोकामा
  • जहानाबाद स्टेशन

शॉपिंग मॉल 31 मार्च तक बंद

पटना जिला में अवस्थित सभी शॉपिंग मॉल को तत्काल प्रभाव से 31 मार्च तक के लिए बंद किया गया है परंतु इन मॉलों में आम लोगों के लिए प्रतिदिन उपयोग में आने वाली जनोंपयोगी सामग्रियों/ औषधि से संबंधित प्रतिष्ठान, दुकान, काउंटर खुले रहेंगे ।इसके अतिरिक्त अन्य उत्पादों की बिक्री से संबंधित मॉल में अवस्थित प्रतिष्ठान पूर्णत: बंद रहेंगे।

चमकी बुखार का सीजन शुरू, सरकार उदासीनता

Badhta Bihar News
Badhta Bihar News
बिहार की सभी ताज़ा ख़बरों के लिए पढ़िए बढ़ता बिहार, बिहार के जिलों से जुड़ी तमाम अपडेट्स के साथ हम आपके पास लाते है सबसे पहले, सबसे सटीक खबर, पढ़िए बिहार से जुडी तमाम खबरें अपने भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफार्म बढ़ता बिहार पर।
RELATED ARTICLES

अन्य खबरें