Saturday, September 21, 2024
Homeबिहारपटनाजदयू ने शुरू किया'ऑपरेशन दलित',गांव-गांव जाकर विधायक करेंगे काम

जदयू ने शुरू किया’ऑपरेशन दलित’,गांव-गांव जाकर विधायक करेंगे काम

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में 16 फीसदी दलित वोटरों को साधने की तैयारी शुरू हो गई। एक तरफ महागठबंधन ने कम कस ली तो दूसरी ओर जदयू ने भी बड़ी तैयारी की। दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हाल में ही दलित के लिए कुछ दिन पहले बड़ी घोषणा की थी। इसके तहत किसी भी दलित की हत्या होने पर परिवार को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया गया। इस घोषणा को गांव तक पहुंचाने की जिम्मेदारी चार दलित मंत्री को दी गई। भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, उद्योग मंत्री महेश्वर हजारी, पथ निर्माण मंत्री संतोष निराला और अनुसूचित जाति जनजाति मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि को इसकी जिम्मेदारी दी गई।

दलित नेताओं को टीम में बांटकर प्रचार की तैयारी

सभी चारों मंत्री के ग्रुप में कई दलित नेता शामिल होंगे। सभी दलित नेता अलग-अलग तारीख को मुताबिक सभी गांवों का दौरा करेंगे। दलित विधायक गांवों में जाकर नौकरी देने की घोषणा और दलितों के लिए किए सरकार के सभी कामों को लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी संभालेंगे। मंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि नीतीश सरकार ने दलितों के लिए जितना किया उतना आज तक किसी सरकार ने नहीं किया। नौकरी देने के साथ दलितों के पढ़ाई और स्कॉलरशिप देने का काम नीतीश सरकार ने किया। ऐसी ही बातों को लोगों तक पहुंचाया जाएगा।

विपक्ष ने ऑपरेशन दलित को बताया आईवाश

जदयू के ऑपरेशन दलित को राजद ने आईवाश बताया। राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि नीतीश कुमार सिर्फ घोषणा ही करते हैं। दलितों के असली मसीहा लालू प्रसाद यादव हैं और सभी दलित तेजस्वी यादव के साथ हैं। मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि श्याम रजक जैसा चेहरा जदयू छोड़कर राजद में आ गया फिर कौन से दलित चेहरे की बात कर रहे हैं।

जीतन राम मांझी के जरिये जदयू साधेगी निशाना

चिराग पासवान जैसे दलित चेहरे का सीएम नीतीश पर निशाना के बाद नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी को अपने साथ मिलाकर दलित वोटरों को साधने का बड़ा दाव खेला है। चुनाव मे मांझी को दलित वोटरों के बीच प्रचार के लिए खास तैयारी चल रही है ताकि मांझी दलित वोटरों को जदयू के पाले में ला सके।

बाढ़ राजद कार्यालय में रघुवंश बाबू के निधन पर श्रद्धांजलि सह…
Badhta Bihar News
Badhta Bihar News
बिहार की सभी ताज़ा ख़बरों के लिए पढ़िए बढ़ता बिहार, बिहार के जिलों से जुड़ी तमाम अपडेट्स के साथ हम आपके पास लाते है सबसे पहले, सबसे सटीक खबर, पढ़िए बिहार से जुडी तमाम खबरें अपने भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफार्म बढ़ता बिहार पर।
RELATED ARTICLES

अन्य खबरें