Friday, December 6, 2024
Homeक्राइममुजफ्फरपुर में जमीनी झगड़े में पति और पत्नी ने युवती को जिंदा...

मुजफ्फरपुर में जमीनी झगड़े में पति और पत्नी ने युवती को जिंदा जलाया

सकरा (मुजफ्फरपुर)। जिले के सकरा थाना क्षेत्र के रामपुर बखरी गांव में जमीनी झगड़े में पट्टीदारों ने एक युवती को केरोसिन छिड़क जिंदा जला दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटित घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका गांव के स्व. मो. अब्दुल सत्तार की 19 वर्षीया पुत्री सुफिया परवीन थी। वह चार वर्ष पूर्व 10वीं तक की पढाई पूरी करने के बाद से घर पर थी।

सकरा पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए में भेज दिया

घटना की सूचना पर सकरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन के बाद लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच में भेज दिया। हत्या की सूचना पर मृत युवती के नाना दलसिंहसराय निवासी मो. मुजीबुल हक पहुंचे। घटना के संबंध में मृतका की मां हुस्न बानो उर्फ बोरिया खातून ने बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है। उसके पिता मुजीबुलहक उसके परिवार का भरण पोषण करते हैं।

पट्टीदार मो. जैनुल आबेदीन से काफी दिनों से विवाद है।

मृतका के नाना व मां ने पुलिस को बताया कि पट्टीदार मो. जैनुल आबेदीन से काफी दिनों से विवाद है। कई बार जमीन हड़पने की नीयत से मारपीट कर हत्या करने की कोशिश की गई। इसको लेकर सकरा थाना में केस दर्ज कराया था। एक सप्ताह पहले भी पट्टीदारों ने मारपीट कर कमरे में बंद कर दिया था। इसकी सूचना मायके वालों को दी। इसके बाद उन लोगों ने फोन कर गांव वालों की मदद से मां बेटी को बचाया था।

घटना को अंजाम देकर सभी आरोपित फरार हो गए

मृतका की मां ने बताया कि उसके एक पड़ोसी गांव में नहीं रहते हैं, उनके घर की चाबी उसके पास है। उसी घर में सुफिया परवीन नहाने गई थी। इसी दौरान आरोपित मो. जैनुल और इसकी पत्नी मोनी परवीन अपने रिश्तेदारों व सहयोगियों के साथ मिलकर सुफिया को गला दबाकर मारना चाहा। लेकिन शोर मचाने पर आरोपितों ने केरोसिन डालकर उसे जिंदा जला दिया। घटना को अंजाम देकर सभी आरोपित फरार हो गए।

दारोगा एसके झा ने बताया कि घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान केरोसिन के दो खाली डब्बे और केरोसिन के गंध मिले। दारोगा ललन कुमार ने बताया कि जमीन विवाद में युवती को जिंदा जलाकर मारने का आरोप लगाते हुए मृतका की मां ने आवेदन दिया है जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Badhta Bihar News
Badhta Bihar News
बिहार की सभी ताज़ा ख़बरों के लिए पढ़िए बढ़ता बिहार, बिहार के जिलों से जुड़ी तमाम अपडेट्स के साथ हम आपके पास लाते है सबसे पहले, सबसे सटीक खबर, पढ़िए बिहार से जुडी तमाम खबरें अपने भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफार्म बढ़ता बिहार पर।
RELATED ARTICLES

अन्य खबरें