Friday, September 13, 2024
Homeबिहारपटनातूतलेश्वरी धाम परिसर में चल रहे विकास कार्य का डीएफओ ने...

तूतलेश्वरी धाम परिसर में चल रहे विकास कार्य का डीएफओ ने किया निरीक्षण

तिलौथू (रोहतास)। डेहरी अनुमंडल अंतर्गत तिलौथू प्रखंड क्षेत्र के तूतलेश्वरी धाम परिसर में चल रहे विकास कार्य को निरीक्षण करने मंगलवार को वन प्रमंडल पदाधिकारी रोहतास सासाराम प्रद्युम्न गौरव पहुंचे। वहीं विकास कार्य को और तेजी से कराकर जल्द से जल्द समाप्त करने का निर्देश दिया। वहीं इन्होंने नर्सरी का निरीक्षण किया।

तूतलेश्वरी धाम परिसर का निरीक्षण 

मौके पर डीएफओ प्रदुमन गौरव ने बताया कि तूतलेश्वरी धाम परिसर में स्थित गुमटी धारक दुकानदारों को माइक द्वारा अनाउंसमेंट कराकर 5 दिन के अंदर लॉटरी सिस्टम के माध्यम से मुख्य गेट के बाहर सभी को एलॉटमेंट इको विकास समिति द्वारा कर दिया जाएगा और जो व्यक्ति अपना गुमटी वहां से नहीं हटाते हैं अल्टीमेटम के बाद उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं रैप (रिवॉल्यूशन अगेंस्ट पोलूशन) दल द्वारा प्रदूषण नियंत्रण पर्यावरण एवं जल संरक्षण के तिलौथू प्रखंड के कैमूर पहाड़ी पर स्थित तुतलेश्वरी धाम परिसर में तित्तर-बित्तर बिखरे प्लास्टिक और कचड़े को चुन परिसर को साफ कर स्वच्छता अभियान चलाया गया।

धाम परिसर में चलाया गया स्वच्छता अभियान

रैप दल के संस्थापक मनीराज सिंह ने बताया कि रैप सामाजिक स्तर पर स्वच्छता के लिए कार्य करती है। जिसके तहत तुतला भवानी परिसर को साफ किया गया। शेष बचे कचड़े को दूसरे दिन आकर साफ-सफाई कर दिया जाएगा। इसके साथ माझार कुंड एवं बादलगढ़ पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

इन दलों का कार्य वन क्षेत्र पदाधिकारी सत्येंद्र शर्मा के दिशा निर्देश में किया गया। मौके पर अनिता कुमारी सहायक वन संरक्षक पदाधिकारी सासाराम, वनपाल बाल्मीकि सिंह, लायन केवल कुमार, लायन असलम अख्तर, लायन दीपक कुमार, लायन अनिल कुमार उर्फ कौशल, पतलुका मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सिंह,

इको विकास समिति रेड़िया के अध्यक्ष श्री भगवान सिंह, गुरुचरण यादव, वनरक्षी पुनिता कुमारी, खुशबू कुमारी, सोनी कुमारी, आराधना कुमारी, भीम कुमार, नथुनी यादव, टाइगर टेकर रामध्यान समेत दर्जनों वन विभाग के लोग मौजूद थे।

पटना में अवैध निर्माण रोकने पहुंची पुलिस टीम के साथ
Badhta Bihar News
Badhta Bihar News
बिहार की सभी ताज़ा ख़बरों के लिए पढ़िए बढ़ता बिहार, बिहार के जिलों से जुड़ी तमाम अपडेट्स के साथ हम आपके पास लाते है सबसे पहले, सबसे सटीक खबर, पढ़िए बिहार से जुडी तमाम खबरें अपने भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफार्म बढ़ता बिहार पर।
RELATED ARTICLES

अन्य खबरें