- निधन की खबर पाकर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
डेहरी। देश के चर्चित रंगकर्मी नीमू भौमिक का कोरोना संक्रमण के बाद इलाज के दौरान पश्चिम बंगाल के कोलकाता में निधन हो गया। उनके निधन की खबर से स्थानीय स्तर पर कला जगत में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना मिलने के बाद डेहरी-डालमियानगर नाट्य संस्था अभिनव कला संगम द्वारा ड्रीम हाउस में अध्यक्ष प्रोफेसर रणधीर सिन्हा की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया।
अकस सदस्यों ने रंगकर्मी की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रख ईश्वर से प्रार्थना की
जहां अकस सदस्यों ने मृत रंगकर्मी की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की। मौके पर संस्था के सचिव कमलेश कुमार ने कहा कि अभिनव कला संगम द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होनेवाले अखिल भारतीय नाट्य प्रतियोगिता में नीमू भौमिक बतौर निर्णायक की भूमिका में अपना बहुमूल्य समय देते थे। संस्था से उनका इस कदर लगाव हो गया था, कि वे अन्य प्रदेशों को नजरअंदाज कर अकस के बैनर तले होनेवाले नाट्य महोत्सव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते थे तथा वरिष्ठ रंगकर्मी के साथ-साथ परिवार के सदस्य की तरह अभिनव कला संगम के साथ रहते थे।
उनका निधन कला जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति
उनका निधन कला जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। नाट्य विद्या केक्षेत्र में उनकी उपलब्धि को देश नहीं भुला सकता। संस्था दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ है। श्रद्धांजलि सभा में महासचिव कौशलेंद्र कुशवाहा, अंकेक्षक शशि श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी इंद्र कुमार बाघा, संजय यादव, पार्षद रवि शेखर, शंभू गुप्ता, मुकुल मणि, मुन्ना सिंह, मनोज अज्ञानी, संदीप मिश्रा, विक्रांत कुमार, मनीष सिंह राजपूत, रमेश सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।