- कुर्था बाजार की जर्जर सड़कें व नाली से नाराज हैं कुर्थावासी
- स्थानीय विधायक के कार्य से असंतुष्ट लोगों ने किया वोट का बहिष्कार
कुर्था (अरवल)। बिहार में होनेवाली बिहार विधानसभा चुनाव की आसन्न विस चुनाव की रणभेरी अभी तक बजी नहीं कि लोगों के बीच समर्थन और विरोध का दौर एक बार फिर शुरू हो गया। जिसका ताजा उदाहरण कुर्था बाजार में देखने को मिला। जहां कुर्था बाजार की सड़कों पर बाजारवासियों द्वारा वोट बहिष्कार का बोर्ड लगा दी गई।
10 वर्षो के कार्यकाल में सड़कों की दुर्दशा व जर्जर नाली की दुर्दशा यथावत
इस संबंध में पूछने पर ग्रामीणों ने बताया कि कुर्था विधानसभा क्षेत्र में सत्ताधारी दल के विधायक सत्यदेव सिंह कुशवाहा बीते 10 वर्षों तक कुर्था विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया लेकिन इनके 10 वर्षो के कार्यकाल में कुर्था बाजार की सड़कों की दुर्दशा व जर्जर नाली की दुर्दशा यथावत बनी है। जिस वजह से कुर्थावासियों में स्थानीय विधायक के प्रति खासी नाराजगी देखी जा रही है। हालांकि कई ग्रामीणों ने यह भी बताया कि उक्त मामले की शिकायत स्थानीय विधायक द्वारा कई बार ग्रामीणों द्वारा किया गया कि कुर्था बाजार की जर्जर सड़क व नाली के निर्माण में भी कुछ गंभीरता दिखायें लेकिन लगातार ग्रामीणों की बातों को स्थानीय विधायक द्वारा अनसुनी किया जाता रहा।
जिस वजह से अब कुर्थावासियों के स्थानीय विधायक के प्रति गुस्सा इन दिनों सातवें आसमान पर दिख रहा है। ग्रामीणों द्वारा लगाए गए बोर्ड में अंकित की गई कि स्थानीय विधायक वैसा ही कार्य करते हैं जिसमें उन्हें मोटी कमीशन मिलती हो जैसे अबतक इन्होंने कई पुल का निर्माण किया। इसलिए नहीं कि उन्होंने विकास के उद्देश्य से किया बल्कि इसलिए किया कि इन योजनाओं में उन्हें अच्छी कमीशन बनती है। लेकिन सड़क निर्माण व सड़क के दोनों तरफ नाले का निर्माण अबतक उनके जेहन से दूर रहा। जिस खास वजह है कि शायद इसमें स्थानीय विधायक को मोटी कमीशन न मिलने की आशंका बनी हो। नतीजतन कुर्था बाजार अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है।