Friday, September 13, 2024
Homeबिहारपटनानीतीश-नड्डा की मुलाकात के बाद चिराग के बोल भाजपा का हर...

नीतीश-नड्डा की मुलाकात के बाद चिराग के बोल भाजपा का हर फैसला मंजूर

  • एनडीए में रहेंगे या जाएंगे,इस पर चिराग ने कहा-अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता
  • चिराग ने कहा-भाजपा के शीर्ष नेतृत्व पर पूरा भरोसा, पार्टी जो भी फैसला लेगी साथ खड़े रहेंगे
    पटना। लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान के तल्ख तेवर की वजह से एनडीए में मची उथल पुथल पर अब विराम लगता दिख रहा है। इसे लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में हुई नीतीश-नड्डा की मुलाकात के बाद चिराग के तेवर नरम पड़ने लगे । उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भाजपा का हर फैसला हमें मंजूर है। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व पर मुझे पूरा भरोसा है और पार्टी जो भी फैसला लेगी उसमें हम साथ खड़े रहेंगे। भाजपा पहले ही कह चुकी है कि नीतीश के गठबंधन में बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे, हम इसके साथ हैं।

सीट बंटवारे को लेकर कोई लड़ाई नहीं

सीट के बंटवारे पर नाराजगी को लेकर चिराग ने कहा कि लोजपा के किसी नेता की भाजपा और जदयू के साथ अभी बात नहीं हुई। सीट शेयरिंग के लिए पहली राउंड की बैठक भी नहीं हुई है। मेरी लड़ाई सीटों को लेकर नहीं है। बैठकर इस मसले को सुलझाया जाएगा। इस सवाल पर कि क्या गठबंधन में रहेंगे या छोड़ेंगे, चिराग ने कहा कि अभी तक इस पर फैसला नहीं हुआ है।

सिर्फ अपनी समस्याओं को सामने रखा, नीतीश से कोई दिक्कत नहीं

नीतीश से चल रहे विवाद को लेकर लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि मैं किसी को टेंशन नहीं दे रहा। मैं सिर्फ अपनी बातों को रख रहा हूं। एक बिहारी होने के नाते पूरे बिहार का भ्रमण किया और इस दौरान जो भी समस्याएं सामने आई उसे मैंने मुख्यमंत्री के सामने रखा। नीतीश बिहार के मुखिया हैं और परेशानी उनके सामने नहीं रखूंगा तो किसके सामने रखूंगा। किसी को लगता है कि अपनी समस्याओं को समाने रखना मुख्यमंत्री की परेशानी बढ़ाना है तो यह गलत है। मेरी ऐसी कोई मंशा नहीं है।

भारत-चीन सीमा पर हिमाचल का 26 वर्षीय जवान हुआ शहीद
Badhta Bihar News
Badhta Bihar News
बिहार की सभी ताज़ा ख़बरों के लिए पढ़िए बढ़ता बिहार, बिहार के जिलों से जुड़ी तमाम अपडेट्स के साथ हम आपके पास लाते है सबसे पहले, सबसे सटीक खबर, पढ़िए बिहार से जुडी तमाम खबरें अपने भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफार्म बढ़ता बिहार पर।
RELATED ARTICLES

अन्य खबरें