Sunday, November 17, 2024
Homeक्राइमलॉकडाउन में अपराधी हुये बेलगाम, दिनदहाड़ें आरजेडी नेता की गोली मारकर की...

लॉकडाउन में अपराधी हुये बेलगाम, दिनदहाड़ें आरजेडी नेता की गोली मारकर की हत्या

लॉकडाउन के बीच बिहार के गोपालगंज से एक सनसनीखेज घटना सामने आयी है। गोपालगंज के हथुआ थाना क्षेत्र के रूपनचक गांव में दो बाइक पर सवार अपराधियों ने रविवार की शाम घर के बाहर बैठे आरजेडी नेता जेपी चौधरी और उनके स्‍वजनों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोली लगने से उनके माता-पिता ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। जबकि, एक भाई की आज सुबह पटना पीएमसीएच में मौत हो गई। घायल आरजेडी नेता का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है।

बता दें कि इस खबर की सूचना मिलते पुलिस आरजेडी नेता जेपी चौधरी का बयान लेने अस्पताल पहुंची। उनके बयान पर कुचायकोट के जनता दल यूनाइटेड विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय, विधायक के बड़े भाई सतीश पांडेय व पुत्र जिला पार्षद मुकेश पांडेय के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज की गई है।

दो बाइक पर सवार अपराधियों ने किया यह जघन्य काम

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक हथुआ थाना क्षेत्र के रूपनचक गांव निवासी आरजेडी नेता अपने पिता महेश चौधरी, मां संकेतिया देवी और भाई शांतनु चौधरी के साथ घर के बाहर बैठे थे। शाम करीब छह बजे दो बाइक पर सवार पांच अपराधी पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी। घटना में 70 वर्षीय महेश चौधरी तथा उनकी पत्नी संकेतिया देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, शांतनु चौधरी ने सोमवार की सुबह पीएमसीएच में इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया। वहीं आरजेडी नेता जेपी चौधरी की हालत गंभीर बनी हुई है।

इलाज के दौरान भाई की मौत

विदित हो कि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी गोली चलाते हुए भाग निकले। आसपास के लोगों ने घायल जेपी चौधरी तथा शांतनु चौधरी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद घायल शांतनु चौधरी की हालत गंभीर देखकर उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। आरजेडी नेता की हालत भी गंभीर बतायी जा रही है।

आरजेडी नेता के बयान पर पुलिस ने की एफआइआर दर्ज

उल्लेखनीय है कि घायल आरजेडी नेता के बयान पर कुचायकोट के जेडीयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय, विधायक के बड़े भाई सतीश पांडेय व पुत्र जिला पार्षद मुकेश पांडेय के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज की गई है। एक अन्‍य अज्ञात को भी आरोपित बनाया गया है। घटना को चुनावी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं, आरजेडी जिला अध्यक्ष राजेश सिंह कुशवाहा ने बताया कि जेपी चौधरी कुछ महीने पहले पार्टी में शामिल हुए थे।

बिहार में कोरोना वायरस से 13वीं मौत, अब तक मिले 2643 मामले

Badhta Bihar News
Badhta Bihar News
बिहार की सभी ताज़ा ख़बरों के लिए पढ़िए बढ़ता बिहार, बिहार के जिलों से जुड़ी तमाम अपडेट्स के साथ हम आपके पास लाते है सबसे पहले, सबसे सटीक खबर, पढ़िए बिहार से जुडी तमाम खबरें अपने भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफार्म बढ़ता बिहार पर।
RELATED ARTICLES

अन्य खबरें