Saturday, July 27, 2024
HomeBihar Corona Newsबिहार लॉकडाउन की बड़ी खबर, 16 से लेकर 31 जुलाई तक रहेगा...

बिहार लॉकडाउन की बड़ी खबर, 16 से लेकर 31 जुलाई तक रहेगा लॉकडाउन

बिहार में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. नीतीश सरकार ने बिहार में एक बार फिर से लॉक डाउन करने का फैसला किया है. कोरोना की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए एक बार फिर से संपूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया है. जिसके बाद अब बिहार में 16 से लेकर 31 जुलाई तक टोटल लॉकडाउन रहेगा.

आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा आलाधिकारियों की हाई लेवल बैठक बुलाई गयी थी। इस हाई लेवल मीटिंग में बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों की समीक्षा की गयी। बैठक के बाद पुरे बिहार में लॉकडाउन लगाने पर सहमति बन गयी है।

सोमवार को मिले 1116 नए कोरोना संक्रमण

आपको बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह होती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को राज्य के सभी 38 जिलों में 1116 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,421 हो गयी। बीते दिनों बिहार में एक डॉक्टर की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो गई। राज्य में कोरोना संक्रमण से किसी डाक्टर की मौत का यह पहला मामला है। एम्स, पटना के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 54 वर्षीय डॉ अश्वनी नंदकुलियार की मौत हो गयी। वे गया में जेनरल फिजिशियन थे और निजी क्लीनिक चलाते थे। इसके साथ ही बिहार में सोमवार को 9 संक्रमित मरीजों की मौत की पुष्टि भी की गयी।

सरकार के मंत्री भी कोरोना संक्रमित, हो सकता है बिहार में पूर्ण लॉकडाउन

बीते दिनों बिहार सरकार में वर्तमान मंत्री शैलेश कुमार की कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए मंत्री शैलेश कुमार के बारे में बताया गया कि अपने क्षेत्र में किसी कार्यकर्ता से संपर्क में आने के बाद वे संक्रमित हो गए। मंत्री अपने आवास में ही क्वारंटाइन हो गए हैं। इधर ग्रामीण कार्य विभाग का एक सहायक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप है। दूसरी तरफ जदयू नेता अजय आलोक ने ट्वीट कर बताया कि उनकी पत्नी, बेटी और बेटा तीनों कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बिहार में सोमवार को 1116 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई।

  • अररिया- 1
  • अरवल- 20
  • औरंगाबाद- 3
  • बाँका-3
  • बेगूसराय- 79
  • भागलपुर- 78
  • भोजपुर- 33
  • बक्सर- 1
  • दरभंगा- 3
  • पूर्वी चंपारण- 11
  • गया- 65
  • गोपालगंज- 22
  • जमुई- 28
  • जहानाबाद- 17
  • कैमूर- 18
  • कटिहार- 28
  • खगड़िया- 9
  • किशनगंज- 8
  • लखीसराय- 17
  • मधेपुरा- 7
  • मधुबनी- 41
  • मुंगेर- 68
  • मुजफ्फरपुर- 76
  • नालंदा- 24
  • नवादा- 7
  • पटना- 229
  • पूर्णिया- 8
  • रोहतास- 51
  • सहरसा- 11
  • सारण- 8
  • शेखपुरा- 5
  • शिवहर- 4
  • सीतामढ़ी- 6
  • सीवान- 50
  • सुपौल- 3
  • वैशाली- 6
  • पश्चिमी चंपारण- 39

इसप्रकार, सभी 38 जिलों में 1116 नए संक्रमितों की पहचान की गई।

कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखकर तय हो बिहार चुनाव
Badhta Bihar News
Badhta Bihar News
बिहार की सभी ताज़ा ख़बरों के लिए पढ़िए बढ़ता बिहार, बिहार के जिलों से जुड़ी तमाम अपडेट्स के साथ हम आपके पास लाते है सबसे पहले, सबसे सटीक खबर, पढ़िए बिहार से जुडी तमाम खबरें अपने भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफार्म बढ़ता बिहार पर।
RELATED ARTICLES

अन्य खबरें