फतुहा। प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्र में मंगलवार को किसानो से लाखो रुपये की मसूर खरीदने के बाद व्यापारियों द्वारा भुगतान में धोखा देने का मामला प्रकाश में आया। इस सन्दर्भ में सोतीचक के पीड़ित बारह किसानों ने संयुक्त रुप से थाने में फतुहा के तीन व्यापारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी तथा कार्रवाई कर पैसे की भुगतान कराने की मांग की।
व्यापारियों ने आज तक पैसे की भुगतान नही किया गया
किसानों की माने तो गोविंदपुर के तीन व्यापारियों ने साल भर पहले कच्ची चिठ्ठे के आधार पर मसूर खरीद लिए तथा पैसे की भुगतान जल्द करने का आश्वासन दिया। लेकिन व्यापारियों ने आज तक पैसे की भुगतान नही किया गया। व्यापारियों के अनुसार गांव के बारह किसानों से करीब 19 लाख रुपए की मसूर की खरीदगी की थी।
बार-बार व्यापारियों के पास जाने पर उनके द्वारा बहाना बनाया जाता
बार-बार व्यापारियों के पास जाने पर उनके द्वारा बहाना बनाया जाता है। किसानो ने बताया कि पैसे की भुगतान नही होने से घरों की हालत दयनीय हो गई है तथा आगे फसल उत्पादन करने में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों ने अलग अलग किसानो से अलग अलग मात्रा में मसूर की खरीदगी की थी। शिकायत के आलोक मे पुलिस मामले की छानबीन करने मे जुटी है।