तिलौथू (रोहतास)। डेहरी अनुमंडल अंतर्गत तिलौथू थाना क्षेत्र में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार प्रांत द्वारा चलने वाले सदस्यता अभियान को लेकर परिषद के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभिषेक सिंह को जिला सदस्यता प्रभारी का दायित्व सौंपा गया।
11 से 30 सितंबर तक चलेगा सदस्यता अभियान :अभिषेक
दायित्व का प्रभार लेते ही अभिषेक सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के इतिहास में इस बार कोरोना महामारी के कारण बिना कोई शुल्क लिए ऑनलाइन सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। जो 11 से 30 सितंबर तक चलेगा। इस अभियान के तहत् विद्यार्थी परिषद जिले में 5000 छात्र-छात्राओं को सदस्य बनाएगी।
भारत ही नहीं बल्कि विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो कि छात्रहित और राष्ट्रहित के मुद्दों को लेकर सालों भर सक्रिय रहता है।
जिला सदस्यता प्रभारी बनने पर अभिषेक सिंह को विभाग प्रमुख मोनू गिरि,सिनेट सदस्य कृष्णदेव यादव , चंदन तिवारी, अंकित पांडे, विकास लाल, सुखदेव कुमार, रमेश कुमार, प्रांजल चौबे, श्रीकांत कुमार यादव सहित अन्य लोगों ने बधाई दी।