Thursday, December 26, 2024
Homeबिहारपटनातेजस्वी यादव ने बीजेपी पर उठाए सवाल, राजद को सर्वदलीय बैठक में...

तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर उठाए सवाल, राजद को सर्वदलीय बैठक में आमंत्रण नहीं

भारत चीन के बीच तना तनी अभी जारी है। इसी बीच भारत के 20 जवानों के मारे जाने के बाद अब विपक्ष पूरी तरह से हावी हो रहा है। इसको देखते हुए आज पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस दौरान बैठक में पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी तनाव पर चर्चा होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक 19 जून को शाम पांच बजे होनी है। यह बैठक पूरी तरह से वचुर्अल बैठक होगी। इसमें हर राजनीतिक दल के पार्टी अध्यक्ष भाग लेंगे। वहीं बिहार में मुख्य विपक्षी दल राजद को इसके लिए नहीं बुलाया गया है। इसपर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने सवाल उठाए हैं।

सर्वदलीय बैठक लेकर उठ रहे सवाल

राजद नेता ने ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला है। कहा कि राजद को बैठक के लिए आमंत्रित क्यों नहीं किया गया है। इस बैठक का तात्पर्य क्या है। इसके अलावा राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने भी इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा कि राजद 80 विधायकों के साथ बिहार की सबसे बड़ी पार्टी है। पार्टी के पांच राज्यसभा सांसद हैं। आखिर किस कारण से सर्वदलीय बैठक की जा रही है। आखिर सर्वदलीय बैठक से राजद को दूर क्यों किया गया है। ऐसे में ये बैठक को किस आधार पर की जा रही है।

[inline_posts type=”related” box_title=”” align=”alignleft” textcolor=”#000000″ background=”#cfcfcf”][/inline_posts]

भारत चीन के सैनिकों के बीच सोमवार की रात लद्दाख में हिंसक झड़प हुई थी। जिसमें बिहार के चंदन कुमार, अमन कुमार, जय किशोर सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाया गया। शहीदों का पार्थिव शरीर पहुंचते ही गांव और उसके आस पास के इलाकों में कोहाराम मच गया। शहीदों के घरों पर भारी संख्या में लोगों की भिंड आ गई। इस दौरान वहां मौजूद सबके आंखों में आंसू ही दिखे। इससे पहले पांचों सपूतों का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पहुंचा था। पटना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक-एक वीर सपूतों को श्रद्धांजली दी। उनके अलावा सेना और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी श्रद्धांजलि दी।

Badhta Bihar News
Badhta Bihar News
बिहार की सभी ताज़ा ख़बरों के लिए पढ़िए बढ़ता बिहार, बिहार के जिलों से जुड़ी तमाम अपडेट्स के साथ हम आपके पास लाते है सबसे पहले, सबसे सटीक खबर, पढ़िए बिहार से जुडी तमाम खबरें अपने भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफार्म बढ़ता बिहार पर।
RELATED ARTICLES

अन्य खबरें