आपको बता दे भारत सरकार किसानों को Pradhan Mantri Fasal Bima के अंतर्गत फसल को नुकसान होने पर मुआवजा देती है जिससे किसानों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना और कृषि मे स्थिरता लाना है । इस योजना का आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है ।
⇛ इस योजना के बारे मे अधिक जानकारी के लिए पुरा पोस्ट पढ़े •• इस पोस्ट मे हम जानेंगे इस योजना का लाभ किस-किस फसलों पर और कैसे मिलता है ।
किसान अपने फसलों का बीमा कराएं, फसल का नुकसान होने पर सरकार देगी मुआवजा: ऐसे करें आवेदन 2024
Type of Article
Latest Update
Article Useful For
All of Us
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2024 की आवेदन की Last Date
15th July , 2024 (Date May Be Extended)
Detailed Information of PrandhanMatri Fasal Bima Yojana 2024
Please Read the Article Completely.
Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana (PMFBY)
» Read Article Carefully And Get Profit Of PMFBY Scheme: :
➡ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) क्या है ?
Pradhanmantri Fasal Bima Yojana ( PMFBY) केंद्र सरकार और राज्य सरकार के संयुक्त कार्यक्रम है जिसके तहत सभी किसानों यानी बड़े किसानों या छोटे किसानों को उनके फसलों के नुकसान होने पर मुआवाज़ दिया जाता है यदि वह अपने फसलों का बीमा करवाएं होते है ।
यह योजना किसानों के लिए सुरक्षा कवज़ की तरह कार्य करता है ।
➢ किस-किस फसलों पर और किन-किन कारणों के लिए फसलों पर मुआवजा दिया जाता है ?
आपको बता दे इस योजना के तहत सभी प्रकारों के फसलों ( खरीफ फसल , रबी फसल और बगानी फसलों) के लिए मुआवजा दिये जाते है ।
य़दि आपका फसल निम्न कारणों के हानि होते है तो आप CLAIM कर आसानी से मुआवजा प्राप्त कर सकते है ::
• प्राकृतिक आपदाएं
• वे-मौसम और चक्रवती वर्षा
• उपज़ हानि
• फसल कटाईकेबादका नुकसान
• स्थानीयकृत आपदाएं
Image Credit Official Twitter (X) Account Of Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana (PMFBY)
➼ कैसे मिलता है मुआवजा राशि ?
यदि आप अपने फसलों का बीमा कराये होते है तो आप आप Claim कर सकते है । Claim सरल और आसान प्रक्रिया है जिसे करने के बाद आपको कुछ नियमानुसार मुआवजा प्राप्त होता है ।।
⇛ योजनाकीमुख्य विशेषताएं:
• बीमा कवर: प्राकृतिक आपदाओं, कीटों, और बीमारियों के कारण फसल नुकसान के खिलाफ बीमा।
• कम प्रीमियम: किसान को रबी फसलों के लिए 1.5%, खरीफ फसलों के लिए 2%, और वार्षिक बागवानी फसलों के लिए 5% का प्रीमियम देना होता है।
• व्यापक कवरेज: बुआई से लेकर कटाई तक, फसल के विभिन्न चरणों को कवर करता है।
• क्लेम प्रक्रिया: नुकसान की स्थिति में तेज और सरल क्लेम प्रक्रिया।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना(PMFBY) 2024 का आवेदन हेतु
• PMFBY की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: PMFBY की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह वेबसाइट राष्ट्रीय कृषि बिमा योजना पोर्टल https://pmfby.gov.in/ पर उपलब्ध है।
• आवश्यक दस्तावेज: आवेदन करते समय आपके पास आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए, जैसे कि खेती की जमीन का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, और खेती संबंधित अन्य दस्तावेज।
• आवेदन प्रक्रिया: वेबसाइट पर जाकर आपको आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी मिलेगी। आपको उसमें अपनी जानकारी भरनी होगी और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
• भुगतान: आवेदन स्वीकृत होने के बाद, आपको भुगतान करना होगा। भुगतान आप ऑनलाइन या बैंक में जाकर कर सकते हैं।
• प्रमाण पत्र प्राप्ति: आपका आवेदन स्वीकृत होने पर, आपको प्रमाण पत्र प्राप्त होगा।
➤ आप PMFBY का आवेदन OFFLINE भी कर सकते है , इस के लिए आप अपने निकटतम बैंक शाखा , सामूहिक सेवा केंद्र(CSC) , क़ृषि विभाग केंद्र , डाक विभाग , सहकारी समिति से सम्पर्क करे।।
… योजनासेप्राप्त लाभ ::
• आर्थिक सुरक्षा: प्राकृतिक आपदाओं से फसल नुकसान की स्थिति में वित्तीय सहायता।
• कर्जमुक्ति: फसल नुकसान की स्थिति में ऋण चुकाने में सहूलियत।
• खेतीको प्रोत्साहन: जोखिम कम होने से किसानों को अधिक आत्मविश्वास से खेती करने में मदद मिलती है।
FOR ANY HELP , CONTACT PMBMY :: 14447
Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana (PMFBY) Important Links
Keep Supporting