Friday, December 27, 2024
Homeबिहारबारिश में बहा विकास, सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात

बारिश में बहा विकास, सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात

बिहार में पिछले 24 घंटे में मानसून की बारिश की तीव्रता में वृद्धि दर्ज की गई है । राज्य के ज्यादातर स्थानों पर मूसलाधार बारिश रिकॉर्ड की गई है , खासकर, बिहार के भागलपुर, पटना और सुपौल में  ज्यादा बारिश की गतिविधियां देखी गई।

बिहार में अगले 48 घंटों के दौरान बारिश में काफी वृद्धि होने की संभावना है|खासकर बिहार की तराई वाले इलाके( निचले इलाके ) जैसे पश्चिमी चंपारण, अररिया, सुपौल, सीतामढ़ी, मधुबनी, भागलपुर, खगड़िया, पूर्णिया और मधेपुरा  के हिस्सों में अगले 24 से 48 के दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश की सम्भावना है ।

बारिश के कारण पटना नगर निगम की हालात ख़राब हो रहे है,शहर में जगह जगह पर पानी इक्कठा हो रहा है। पटना की सड़कों पर विकास उफन कर बह रहा है। कुछ पहले तक गली सड़कों पर नमामी गंगे के नाम पर गड्ढे खुदे थे और कीचड़ सड़कों पर विकास का अनोखा दृश्य प्रस्तुत कर रहा था।

Indian Meteorological Department(IMD) के अनुसार बिहार में शुक्रवार (July 12) को भरी बारिश होने की संभावना है।

बारिश के कारण बाढ़ जैसी हालत

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बिहार के बहुत सरे जिलों में बाढ़ जैसी हालत की संभावना है। भारी बारिश के कारण उत्तरी बिहार और भारत-नेपाल  सीमा  के क्षेत्र बाढ़ के चपेट में आ सकते है।

मानसून का सीजन बिहार में प्रायः मनमौजी और अनियमित ही होता है । पिछले दस सालो में अगर देखा जाये तो बिहार ने 6 से 7 सूखा देखे है। अंतिम मूसलाधार बारिस का मौसम 2007 ही रहा है। 2009 से 2019 के बीच बिहार ने कम बारिश के साथ अनियमित मानसून देखा है। तेजी से बढ़ते औधोगिकरण और पेड़ो की अंधाधुन कटाई ने इस समस्या को और भी गंभीर बनाया है ।

अंतरास्ट्रीय स्तर पर अभी बेहद ही प्रसिद्ध और ट्रेंडी शब्द Climate Change को इस अनिमियत और अनियंत्रित बारिश से जोड़कर देखना चाहिए।

ये भी पढ़े- बढ़ते बिहार में तेज़ी से बढ़ते चार रोज़गार के अवसर

Badhta Bihar News
Badhta Bihar News
बिहार की सभी ताज़ा ख़बरों के लिए पढ़िए बढ़ता बिहार, बिहार के जिलों से जुड़ी तमाम अपडेट्स के साथ हम आपके पास लाते है सबसे पहले, सबसे सटीक खबर, पढ़िए बिहार से जुडी तमाम खबरें अपने भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफार्म बढ़ता बिहार पर।
RELATED ARTICLES

अन्य खबरें