Saturday, September 14, 2024
HomeBihar Corona Newsकोरोना संक्रमण का बिहार में बढ़ना जारी, राज्य में कोरोना से 31...

कोरोना संक्रमण का बिहार में बढ़ना जारी, राज्य में कोरोना से 31 मौंते

बिहार में कोरोना संक्रमण का बढ़ना लगातार जारी है। बिहार में सोमवार को भी नए मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई। बिहार में सोमवार को 177 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। इसके साथ ही राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 5247 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने अपने अंतिम अपडेट में 72 नए मरीजों की पुष्टि की। जो कि राज्य के 11 जिलों से पाए गए। वहीं बिहार में कोरोना से 31 लोगों की मौत हो गई है। विभाग को मुताबिक वैशाली से 4, शेखपुरा से 2, पटना से 8, बांका से 5 और पूर्णिया से 9 मरीज मिले। इसके अलावा सुपौल से 3, रोहतास से 7, मुजफ्फरपुर से 9, भागलपुर से 3, नवादा से 5 और सीवान से 17 मरीज मिले हैं।

कोरोना संक्रमण के राज्य में 2542 एक्टिव मरीज

सोमवार को कोरोना संक्रमण से राज्य में 31वीं मौत हुई है। दरभंगा में एक कोरोना मरीज की मौत हो गई। मरीज का इलाज क्वारंटाइन केन्द्र में किया जा रहा था। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 5175 हो गई। इसके अलावा 31 की मौत हो चुकी है। सोमवार को मधुबनी में 19, सीवान एवं मुंगेर में 11, बक्सर में 10, गया में 6 और पश्चिमी चंपारण एवं कटिहार में 5-5 मरीज पाए गए। पटना में 1, मुजफ्फरपुर में 4, गोपालगंज में 2, वैशाली व भोजपुर में 1, रोहतास व अरवल में 4 और अररिया में 5 मरीज मिले। शेखपुरा में 2, समस्तीपुर में 3, किशनगंज में 3, मधेपुरा में 2, सहरसा में 3 और कोरोना संक्रमित मिले हैं।

[inline_posts type=”related” box_title=”” align=”alignleft” textcolor=”#000000″ background=”#d6d6d6″][/inline_posts]

राज्य में अबतक 1 लाख 2318 सैंपलों की जांच हो चुकी है। बिहार में अब 26 जांच केन्द्र हो गए हैं। राज्य में अबतक 2542 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ घर लौट चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 130 नए मरीज स्वस्थ हुए हैं। विभाग के अनुसार अब तक 3756 प्रवासी संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 2602 एक्टिव मरीज हैं जिनका इलाज चल रहा है।

Badhta Bihar News
Badhta Bihar News
बिहार की सभी ताज़ा ख़बरों के लिए पढ़िए बढ़ता बिहार, बिहार के जिलों से जुड़ी तमाम अपडेट्स के साथ हम आपके पास लाते है सबसे पहले, सबसे सटीक खबर, पढ़िए बिहार से जुडी तमाम खबरें अपने भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफार्म बढ़ता बिहार पर।
RELATED ARTICLES

अन्य खबरें