Friday, November 15, 2024
Homeबिहारबिहार राशन कार्ड 2020 लिस्ट जारी, वितरण का कार्य शुरू, ऐसे करें...

बिहार राशन कार्ड 2020 लिस्ट जारी, वितरण का कार्य शुरू, ऐसे करें डाउनलोड

बिहार (Bihar) सरकार ने नए राशन कार्ड (Ration Card) 2020 की लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है। साथ ही शनिवार से अनाज वितरण का कार्य भी शुरू हो गया है। कुछ जगहों पर अभी वितरण का कार्य शुरू नहीं हो पाया है वहां जल्द ही शुरुआत करने की योजना है।

बिहार राज्य के 1 करोड़ 68 लाख राशन कार्ड धारक परिवारों को जन वितरण प्रणाली की दुकानों में नियमित तौर से हर माह मिलने वाले राशन के अतिरिक्त मुफ्त अनाज योजना का भी लाभ मिलेगा। शनिवार से उन पीडीएस दुकानों में अनाज मिलना शुरू हो गया जहां राज्य खाद्य निगम के गोदामों से अनाज पहुंचा दिया गया है। प्रदेश के खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने शुक्रवार को बताया था कि शनिवार से जिन पीडीएस दुकानों में अनाज वितरण किया जाएगा वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराना संबंधित दुकानदार की जिम्मेवारी होगी। यदि किसी प्रकार की कहीं से शिकायत मिलेगी तो स्थानीय स्तर पर तैनात अफसर कार्रवाई करने के लिए अधिकृत किए गये हैं।

5 किलोग्राम चावल मुफ्त

उन्होंने बताया कि राशन कार्ड धारकों को जैसे हर माह अनाज मिलता है वो तो पूर्व से तय रियायती दर 2 रूपये प्रति किलोग्राम गेहूं और 3 रूपये प्रति किलोग्राम चावल मिलेगा ही, साथ ही प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम चावल भी मुफ्त मिलेगा। जबकि प्रत्येक परिवार को 1 किलोग्राम दाल दी जाएगी। यदि कोई दुकानदार ऐसा नहीं करता पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी और एसडीओ की अनुशंसा पर जिलाधिकारी की ओर से दोषी दुकानदार की दुकान का लाइसेंस रद कर दिया जाएगा।

खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने शुक्रवार को सभी 101 अनुमंडलों के अनुमंडल पदाधिकारियों के साथ वीडिओ कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक की और राज्य खाद्य निगम के गोदामों से अनाज उठाव और उसे जन वितरण प्रणाली की दुकानों तक पहुंचाने की समीक्षा की। जिन राशन कार्ड धारियों के बैंक एकाउंट से जुड़े होने की सूचना उपलब्ध नहीं है उनके लिए विभाग की ओर से ई-पीडीएस पोर्टल मुहैया कराने को कहा है।

वैसे राशन कार्ड धारी जिनका बैंक खाता नहीं जुड़ा है उनके लिए विभाग के ई-पीडीएस पोर्टल मुहैया करायी गयी है। ऐसे राशन कार्ड धारी पोर्टल पर आधार नंबर और बैंक एकाउंट नबंर भरेंगे तो उनके बैंक खाते में 1000 रुपये स्थानांतरित हो जाएंगे। सचिव ने बताया कि 37 लाख 40 हजार अस्वीकृत आवेदनों का सत्यापन सोमवार तक करने को कहा है।

[inline_posts type=”related” box_title=”” align=”alignleft” textcolor=”#000000″ background=”#e3e3e3″][/inline_posts]

मुख्यमंत्री ने दिया आदेश

पिछले दिनों मु्ख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि ऐसे राशनकार्ड जो स्वीकृत हैं और किसी कारणवश अभी तक निर्गत नहीं हो पाए हैं, उनकी जांच कर शीघ्र लोगों में वितरित किया जाए। छोटी-छोटी तकनीकी गड़बड़ियों को दूर कर आवेदनों को जनता के बीच वितरित कर लें ताकि लाभार्थियों को कोरोना संक्रमण को ध्यान में रख राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सहायता का लाभ मिल सके।

बुधवार, 15 अप्रैल को किये गए समीक्षा में मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्वीकृत और पेंडिंग राशन कार्ड की जांच कर आवेदक को राशन कार्ड निर्गत किया जाए। सतत जीविकोपार्जन योजना एक महत्वपूर्ण योजना है। जीविका के माध्यम से ऐसे परिवारों का चयन कर लें जिनका राशन कार्ड नहीं बना है। ऐसे परिवारों को 1000 रूपये की राशि के भुगतान की व्यवस्था होनी चाहिये। इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग दो दिन में सर्वेक्षण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पहले से सतत् जीविकोपार्जन योजना चलायी गयी है, जिसके माध्यम से हाशिये पर खड़े लोगों को आगे बढ़ाने के लिये तथा पूर्व में शराब एवं ताड़ी के कार्य से जुड़े लोगों की जीविका के लिये मदद हो सके। इन हाशिये पर के लोगों के पास राशन कार्ड भी नहीं है।

आज से होगा अनाज वितरण

सरकार ने कुछ स्थानों पर जनवितरण प्रणाली की दुकानों में लाभुकों के बीच अनाज नहीं बंटने की शिकायत को गंभीरता से लिया है और इसमें लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। राज्य के खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश पर हर जरूरतमंद तक अनाज पहुंचाने की सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था की गयी है। सोमवार से राज्य के सभी पीडीएस दुकानों में अनाज वितरण सुनिश्चित कराने को कहा गया है।

एक बार फिर होगी राशन कार्ड आवेदन की जांच

उन्होंने कहा कि पीडीएस दुकानों तक अनाज पहुंचाने की व्यवस्था में राज्य खाद्य निगम के अफसरों की टीम जुटी है। सभी जिलों में निगम के अनाज गोदामों में अनाज पर्याप्त मात्र में है। पीडीएस दुकानों में पर्याप्त मात्र में अनाज उपलब्ध रहे, इसके लिए गोदामों को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक खुला रखने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को कहा गया है कि अपने बिहार के सभी क्षेत्र में जिनका भी 2020 में राशनकार्ड के लिए आवेदन लंबित हैं। उसे तत्काल निष्पादित करें, ताकि लाभार्थियों को अनाज दिया जा सके। सभी जिला प्रबंधकों से प्रतिदिन अनाज के हो रहे उठाव तथा और स्टॉक में बचे गेहूं अनाज के बारे में रिपोर्ट भी मांगी है। गोदाम के ठेकेदारों को निर्देश दिया गया है कि वे मजदूरों को मास्क, साबुन, सैनिटाइजर आदि उपलब्ध करें, ताकि उन्हें किसी प्रकार का संक्रमण नहीं हो।

बिहार राशन कार्ड 2020 डाउनलोड करें

नए राशनकार्ड 2020 की सूची विभाग की वेबसाइट पर डाल दी गयी है, आप वहां जाकर अपने राशन कार्ड की प्रति डाउनलोड कर सकते हैं। क्रमवार जानिए राशन कार्ड डाउनलोड करने के तरीके:

  • बिहार राज्य खाद्य आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • अपने जिले का नाम सेलेक्ट कर बटन पर क्लिक करें।
  • शहरी या ग्रामीण इलाके का चयन करें और लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर ब्लॉक का चयन कर लिंक क्लिक करें।
  • ब्लॉक चयन करने के बाद पंचायत का चयन करें।
  • अपने डालर के नाम पर क्लिक करें।
  • अपने नाम पर क्लिक कर अपना राशनकार्ड डाउनलोड करें।

राशन कार्ड की लिस्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट- जिलेवार राशन कार्ड की सूची

पोर्टल में लॉगिन करने के लिए- ई-पीडीएस लॉगिन

आधार और मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए वेबसाइट- ई-पीडीएस पोर्टल

Badhta Bihar News
Badhta Bihar News
बिहार की सभी ताज़ा ख़बरों के लिए पढ़िए बढ़ता बिहार, बिहार के जिलों से जुड़ी तमाम अपडेट्स के साथ हम आपके पास लाते है सबसे पहले, सबसे सटीक खबर, पढ़िए बिहार से जुडी तमाम खबरें अपने भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफार्म बढ़ता बिहार पर।
RELATED ARTICLES

35 COMMENTS

  1. District:- NAWADA, Anumandal:-rajauli , block :- akbarpur, panchayat :-kulana, bill:- nad
    Jara ispe gaur karen, kya a village rajao ka village h. Isme ek bhi rasan card dhari ka nam ni h. Koi record hi ni batata h. Jabki block me jakar pure din time k sath paise kharch ker line me khade rahker banbaye h. Yahan tak ki meri maa bhi banbayi h receiving bhi h. Jab aavedan ki sthiti cheque kerte h to, aavedan maujud ni batata h.
    So please is mahamari me logo ko korona se marne se pahle na marne den. Aapse request h. Phir se, please, help our villagers.

  2. Mai Shushma, Mustafabad se
    Mere pass ration card nahi hai.block pe ration card banvane jane per koe jldi sunta hi nhi h.sab ke sab dhandhali me lage huye h. Iss corona mahamari me bhout log bhukhe mer rhe hai

  3. Me rajindra Chaurasia village Panditpur, gopalganj , bihar se hu sir mera rashan card nahi hai or block me jane ke bad koi nahi sunata hai sab apane apane dhandhli me lage rahate hai or me kitne dino se block ja raha hu mager koi kuchh nahi sunata hai sir, ab aaphi btaiye me kya karu sir es korona ko lekar kabhi kabhi hamare ghar bhuke hi rahana pr raha hai ,please sir mera rashan card banwa dijiye taki hm or hamare pariwar us rashan card se mile rashan se hm sb achhi tarah se bhojan parapt kr sake ,please sir

  4. Sir. hamare pass rashan card nahi hai to hame rashan nahi milega… hum kae bar mukhiya or blouk me gaye lekin nahi huya bolte hai election ke time hoga or me yaha out state me rahta hu nahi ho pata hai mera mobile no.9608898121 inderjeet rai,louwa panchayat ,baniyapur,saran, pin no.841403

  5. Sir Avi Jo halat Hain Bihar Ka jika rasan cad Hain USKO hi pura Nahi de Raha Hain diler ye banka distik phulidumer parkhand khesar Panchayat ke anil Kumar bhagt Hain cad darak kuch bilne par cad darak ko fatkar laga Kar bolta Hain Jo Dr Raha hu le lo barna kuch Nahi me GA or bolta Hain Jha Jana Hain jao Mera koi kuch Nahi Bihar Sakta main kanun se Nahi darta ham garb kya kre sir please kuch sujhao dijye sir

  6. इस संबंध से जुड़े एक हेल्प लाईन नम्बर होना चाहिए था क्यो कि सरकार तो देता है लेकिन यह पब्लिक तक नहीं जाता हर लाईसेंस धारी गरीब की हक मारते हैं

  7. Sir hum lokdaun me fase huwe hai bahar. Hum bhi gari aadmi hai 2017 me hi ration card ke liye form bhara tha. Uska rtps no bhi hi abhi tak nahi mila card banke ..buxar bihar se hu

  8. Hum sab 5 bhai ye ..bade bhai ka to abhi mil gaya ration card but hum 4 bhaio ka abhi tak nahi koi sunwai hai sab log mehanat majduri karke khane wale sab hai….kiya sarkar ka dusman humhi log hai is bihar rajy me. .. ki aaj 15 ..20. Sal se na ration milta hai na miti tel…..

  9. मेरा राशन कार्ड है फिर भी मेरे खाते में पैसा नहीं आया अभी 10 साल से राशन खा रहा था दूसरा है दो-तीन महीने से मेरे को राशन मिल रहा है 4 महीने से राशन मिल रहा है उसमें भी डीलर कहता रहता है तुम्हारा राशन कार्ड दूसरे गांव में भाग गया है तो गांव में चला गांव में चला गया है मेरे खाते में राशन का पैसा क्यों नहीं आया सर

अन्य खबरें