पटना में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा होते जा रहा है। गुरूवार को एक मरीज मिलने के साथ संख्या 7 तक पहुंची थी लेकिन शुक्रवार को 2 और मरीज मिले हैं। इस तरह से संख्या बढ़कर 9 पहुंच गई है।
बिहार में दो कोरोना मरीजों की पुष्टि
पटना के राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट (RMRI) की जांच में दो मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। ये दोनों ही मरीज फिलहाल NMCH में भर्ती हैं। दोनों ही पुरुष हैं और इनमें एक पटना के जगनपुरा स्थित उसी सरनाम अस्पताल का कर्मी है जहां मुंगेर के कोरोना पॉजिटिव युवक का डायलिसिस किया गया था। आरएमआरआई के निदेशक डॉ प्रदीप दास ने बताया है कि गुरुवार को दो कोरोना संदिग्ध की रिपोर्ट सस्पेक्टेड की श्रेणी में थी उसे कंफर्म कर लिया गया है। दोनों मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव है।दोनों मरीज एनएमसीएच के आईडीएच में भर्ती हैं।
2 more #Coronavirus positive cases found in Bihar – one from Siwan with travel history to Dubai, another from Nalanda with no travel history to any foreign country. Total positive cases in state rises to 9: Rajendra Memorial Research Institute of Medical Sciences (RMRI) official
— ANI (@ANI) March 27, 2020
अस्पताल कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव
गौरतलब है कि किडनी पेशेंट कतर से आए मुंगेर के इस युवक की मौत पटना एम्स में हो गई थी। जिसके बाद उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। गुरुवार को भी सरनाम अस्पताल के एक 20 साल के वार्ड ब्वॉय में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।।
जानकारी के अनुसार खेमनीचक स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती मरीज एम्स में कोरोना पॉजिटिव मृतक युवक के संपर्क में आए एक और अस्पताल कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है तो वहीं दूसरी पॉजिटिव रिपोर्ट सिवान निवासी एक युवक की आई है जो दुबई से लौटा था। नालन्दा और सिवान के दोनो मरीज का जाँच सैपल में कोरोना पोजेटिव पाया गया। सिवान का 33 वर्षीय युवक कतर से आया है। नालंदा का 30 वर्षीय युवक नगरनौसा का रहने वाला है।
इस तरह से पटना एनएमसीएच के संक्रामक रोग अस्पताल में कोरोना वायरस के 5 पॉजिटिव मरीज़ भर्ती हैं।