पटना से गाज़ियाबाद जाना अब आम नागरिकों के लिए और भी सुविधाजनक हो जायेगा। बिहार गाज़ियाबाद बस सेवा को मुख्यमंत्री नितीश कुमार शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। मुख्य सचिवालय परिसर में स्थित अधिवेशन भवन से बसों को रवाना किया जायेगा।
राज्य परिवहन विभाग ने इस सप्ताह बिहार और गाजियाबाद के बीच सात नई बसों को चलाने का फैसला किया है। इनका संचालन (BSRTC), परिवहन विभाग के एक विंग द्वारा किया जाएगा। परिवहन अधिकारियों के अनुसार, पटना-गाजियाबाद, नालंदा-गाजियाबाद, बक्सर-गाजियाबाद और किशनगंज-गाजियाबाद रूट पर पांच वोल्वो और दो स्लीपर बसें चलेंगी। जहां दो वोल्वो और दो स्लीपर बसें पटना-गाजियाबाद रूट पर चलेंगी, वहीं एक-एक वॉल्वो बस नालंदा, बक्सर और किशनगंज से शुरू होगी।
दिल्ली जाने वाले यात्रियों को होगी सुविधा
परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने बताया की इस पहल से बिहार से दिल्ली जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। बसें नोएडा होते हुए गाज़ियाबाद के कौशांबी बस स्टैंड तक जाएगी। उन्होंने यह भी बताया की इन बसों के परिचालन से स्टूडेंट्स और सामान्य लोगों को राजधानी दिल्ली तक का सफर आसान हो जाएगा। यह बस सेवा किशनगंज, पटना, नालंदा और बक्सर से शुरू होकर गाज़ियाबाद तक जाएगी। पहली बार बिहार को गाज़ियाबाद नोएडा रूट के लिए बस की स्वीकृति मिली है।
गाज़ियाबाद बस सेवा में इन् रूटों पर होगा परिचालन
किशनगंज – गाज़ियाबाद
किशनगंज – पूर्णिया – अररिया – फारबिसगंज – फुलपरास – झंझारपुर – सकरी – दरभंगा – सिमरी – काँटी – पिपरा कोठी – गोपालगंज – कुचाईकोट – देवरिया – गोरखपुर – लखनऊ – आगरा – नोएडा – गाज़ियाबाद
पटना – गाज़ियाबाद
पटना – मुजफ्फरपुर – काँटी – पिपरा कोठी – गोपालगंज – कुशीनगर – गोरखपुर – लखनऊ – आगरा – नोएडा – गाज़ियाबाद
नालंदा – गाज़ियाबाद
नालंदा – बिहारशरीफ – नवादा – हिंसुआ – गया – शेरघाटी – औरंगाबाद – डेहरीऑनसोन – सासाराम – मोहनिया – चंदौली – मुग़लसराय – वाराणसी – कानपुर – आगरा – नोएडा – गाज़ियाबाद
बक्सर – गाज़ियाबाद
आरा – बक्सर – कोचस – सासाराम – मोहनिया – चंदौली – मुग़लसराय – वाराणसी – कानपुर – आगरा – नोएडा – गाज़ियाबाद
गाज़ियाबाद बस सेवा आधुनिक सुविधाओं से होंगी लैस
ये स्लीपर, सीटर बसें हर तरह के आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी। पूरी तरह से वातानुकूलित बसें अन्य सुविधाओं के साथ वैश्विक पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस), सीसीटीवी कैमरे, वाई-फाई सेवा और सेलफोन चार्जर से लैस होंगी। 52 सीटर वॉल्वो बस में आरामदायक बेल्ट, दोनों तरफ आर्मरेस्ट और पर्याप्त लेग स्पेस के साथ पुशबैक सीटें होंगी। इसमें पत्रिका नेट, ग्रैब हैंडल, बॉटल होल्डर्स, एलसीडी स्क्रीन और डीवीडी प्लेयर भी होंगे। दूसरी ओर, स्लीपर बसों में एक तरफ की यात्रा के दौरान 42 यात्रियों को बैठाने की क्षमता होगी।
पटना और गाजियाबाद के बीच बसें बंकिपुर बस अड्डे से अपनी यात्रा प्रतिदिन सुबह 11 बजे शुरू करेंगी और अगले दिन सुबह 7 बजे गाजियाबाद पहुंचेगी। किशनगंज से सुबह 11 बजे रवाना होकर उसी दिन रात 9:30 बजे गंतव्य पर पहुचेंगी। नालंदा-गाजियाबाद और बक्सर-गाजियाबाद रूट पर बसें दोपहर 2 बजे रवाना होंगी और अगले दिन सुबह 11:40 बजे और सुबह 8 बजे गाजियाबाद पहुंचेगी।
स्लीपर बस से यात्रा करने का किराया 1,500 रुपये, और वोल्वो बस के लिए 1,650 रुपये रहने की संभावना है। टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में भी बुक किए जा सकते हैं।
ये भी पढ़े: छपरा में डबल डेकर फ्लाईओवर