Friday, January 17, 2025
Homeपॉलिटिक्सबिहार के प्रवासी मजदूर की सहायता के लिए मुकेश सहनी ने शुरू...

बिहार के प्रवासी मजदूर की सहायता के लिए मुकेश सहनी ने शुरू किया सहायता योजना

कोरोना वायरस के इस संकट की घड़ी में विकासशील इंसान पार्टी (VIP Party Bihar) ने उन बिहारवासियों के लिए जो कोरोना वायरस के कारण लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन में अलग-अलग राज्यों तथा विभिन्न जगहों पर फंसे हैं और खाने पीने की समस्या से जूझ रहें हैं, उन सबों की सहायता के लिए प्रवासी मजदूर सहायता योजना (Bihar Pravasi Majdur Sahayata Yojna) के द्वारा ऑनलाइन आवेदन सुविधा शुरू किया है। पार्टी द्वारा अपने निजी कोष से इस संकट की घड़ी में दूसरे राज्यों में फंसे बिहार के प्रवासी मजदूरों को आर्थिक सहायता भेजी जा रही है।

पार्टी अध्यक्ष मुकेश सहनी ने अनुरोध किया है कि अगर कोई प्रवासी मजदूर सही में मदद का हक़दार है तथा उसे जरूरत की दरकार है तभी वें आर्थिक मदद के लिए आवेदन करें। प्रवासी मजदूर सहायता योजना से ज्यादा-से-ज्यादा जरूरतमंदों तक सहयोग पहुँचाया जा सकेगा। जरूरतमंदों को दिए अपने संदेश में उन्होंने कहा कि विकासशील इंसान पार्टी की सरकार नहीं हैं तथा ना ही पार्टी सरकार में हैं। विकासशील इंसान पार्टी के पास संसाधन सीमित हैं। बावजूद इसके पार्टी सभी जरूरतमंद भाइयों की मदद के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसीलिए पार्टी ने सबों से मानवता तथा असल जरूरत को ध्यान में रखकर ही आवेदन करने की अपील की है।

पार्टी वेबसाइट- VIP Part Website

बिहार प्रवासी मजदूर सहायता योजना पर जरुरतमंद करें आवेदन

पार्टी ने जरूरत ना होने की स्थिति में आवेदन ना कर उन भाइयों के लिए मदद का रास्ता खोलने की अपील की है जिन्हें असल में मदद की जरूरत है। साथ ही पार्टी ने अपील की है कि अगर कोई खुद सामर्थ्यवान हैं तो सहयोग मांगने की बजाय अपने आसपास के जरूरतमंद प्रवासी मजदूर भाइयों तथा गरीब परिवारों को सहयोग करें। पार्टी की कोशिश है कि इस योजना के द्वारा ज्यादा-से-ज्यादा प्रवासी मजदूरों तथा जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाई जाए। पार्टी द्वारा बिहार में भी जगह-जगह पर जरूरतमंद लोगों तक हर तरह की सहायता पहुंचाई जा रही है। साथ ही पार्टी द्वारा कोरोना रोकथाम के लिए जन-जागरूकता तथा दूसरे कई तरह की पहल जारी है

Bihar Corona Sahayata ऍप द्वारा ऑनलाइन लाखों को लाभ, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

पार्टी द्वारा लॉकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसे बिहार के प्रवासी मजदूर भाइयों की सहायता के लिए इस योजना की शुरुआत पार्टी वेबसाइट के द्वारा की है आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म भर सकते।

इस योजना पर आवेदन फॉर्म भरने के लिए क्लिक करें- आवेदन फॉर्म

Badhta Bihar News
Badhta Bihar News
बिहार की सभी ताज़ा ख़बरों के लिए पढ़िए बढ़ता बिहार, बिहार के जिलों से जुड़ी तमाम अपडेट्स के साथ हम आपके पास लाते है सबसे पहले, सबसे सटीक खबर, पढ़िए बिहार से जुडी तमाम खबरें अपने भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफार्म बढ़ता बिहार पर।
RELATED ARTICLES

24 COMMENTS

  1. Ham Gaya ke Rahane Wale Hain Bodh Gaya Hamen Kuchh madad karo Ham Log Yahan per Aakar Aap Yahan per face gaye hain ghar jaane ke liye Paisa Bhi Nahin Hai bacche Lekar Yahan per rahte hain Malik Lo Paisa Nahin likh raha hai

  2. सर मैंने अप्लाई किया 10 दिन से ऊपर हो गया अभी तक पैसे अकाउंट में नहीं आया ओटीपी द्वारा चेक करते हैं तो बोलता है वेट करो प्रक्रिया जा रही है 62018 24 367

  3. Bihar मजदूर सहायता यौवना किसी भी बेबसाइट पर नहीं अप्लाई हो रहा है प्लीज हेल्प करे

अन्य खबरें