Thursday, January 16, 2025
Homeबिहारगयामौसम विभाग ने दिया बिहार के इन 8 जिलों में भारी बारिश...

मौसम विभाग ने दिया बिहार के इन 8 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी

बिहार में पिछले कई दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है। ऐसे में भारत के मौसम विभाग ने बिहार में बारिश को लेकर चेतावनी जारी किया है। विभाग के अनुसार गुरुवार को बिहार के कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है। विभाग ने बताया कि राज्य के कई जिलों में हल्की से तेज बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा विभाग ने आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी व्यक्त की है। विभाग ने इसके लिए लोगों को विशेष रूप से आगाह किया है।

बिहार मौसम विभाग ने खास चेतावनी जारी की

भारत मौसम विज्ञान केन्द्र द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस संबंध में सूचना जारी की गई। विभाग ने बताया कि गुरुवार को राज्य के कुछ जिलों में खास तौर पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। रडार-उपग्रहों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार विभाग ने बताया कि पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, रोहतास, औरंगाबाद और गया के इलाकों में बारिश होगी। इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। इसके अलावा विभाग ने आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी व्यक्त की है। विभाग ने बिजली को लेकर लोगों को सतर्क रहने को कहा है।

विभाग ने बताया कि इन इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। अनावश्यक लोग घर से बाहर नहीं निकलें। बारिश और वज्रपात के समय लोग घरों में ही रहें। जिससे कि अनावश्यक जान-माल के नुकसान से बचा जा सके। इसके अलावा लोगों की मौत वज्रपात से न हो।

बता दें कि पूर्व में भी बिहार में अनुमान से काफी ज्यादा बारिश हुई है। इस दौरान बताया गया है कि बिहार में 62 फीसदी ज्यादा बारिश जून माह के दौरान हुई। जबकि वज्रपात से दो सौ के करीब लोगों की मौतें इस दौरान हो चुकी हैं। राज्य सरकार भी लगातार ऐसे मौसम में लोगों से घरों में ही रहने का आग्रह कर रही है।

राजधानी पटना में 10 जुलाई से 16 जुलाई तक 7 दिनों का लॉकडाउन

Badhta Bihar News
Badhta Bihar News
बिहार की सभी ताज़ा ख़बरों के लिए पढ़िए बढ़ता बिहार, बिहार के जिलों से जुड़ी तमाम अपडेट्स के साथ हम आपके पास लाते है सबसे पहले, सबसे सटीक खबर, पढ़िए बिहार से जुडी तमाम खबरें अपने भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफार्म बढ़ता बिहार पर।
RELATED ARTICLES

अन्य खबरें