Friday, January 17, 2025
HomeBihar Corona Newsजल्द सभी जिलों में कोरोना संक्रमण की जांच, क्वारंटाइन केन्द्र हो रहे...

जल्द सभी जिलों में कोरोना संक्रमण की जांच, क्वारंटाइन केन्द्र हो रहे कम

बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले अभी भी मिल रहे हैं। बिहार में प्रवासी मजदूरों का आना अभी भी जारी है। बिहार में क्वारंटाइन सेंटरों की संख्या भी घट रही है। सूचना सचिव अनुपम कुमार ने इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बाताया कि क्वारंटीन केन्द्रों की संख्या घटकर 9797 हो गई है। वहीं 3 लाख 26 हजार 655 लोग अभी भी क्वारंटाइन हैं। वहीं स्वास्थ्य सचिव ने जांच के संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह में कोरोना जांच केन्द्रों को 38 जिलों में कर दिया जाएगा।

सूचना सचिव ने बताया कि अभी 11 लाख 86 हजार 816 लोग क्वारंटीन की अवधी पूरा कर चुके हैं। क्वारंटीन की अवधि पूरा करने के बाद घर वापस भेज दिया गया है। उन्होंने क्वारंटीन किए गए लोगों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने ने कहा कि अभी तक 15 लाख 12 हजार 470 लोग क्वारंटीन केन्द्रों में आ चुके हैं। जबकि  3 लाख 26 हजार 656 लोग क्वारंटीन केन्द्रों में बचे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार उनके रोजगार पर ध्यान दे रही है।

38 जिलों से पाए गए कोरोना संक्रमण के मामले

स्वास्थ सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कोरोना के संबंध में जानकारी दी। सचिव ने बताया कि अब तक 91,903 सैंपल की जांच हो चुकी है। जिसमें 4,551 कोरोना संक्रमित मिले हैं। बिहार के 38 जिलों से कोरोना संक्रमण के मामले आ चुके हैं। जिसमें 2,288 एक्टिव मामले अभी हैं। जबकि 29 कोरोना संक्रमित मौतें हो चुकी हैं।

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि 3 मई के बाद बिहार में 3311 संक्रमित मामले आए हैं। इसमें दिल्ली से 795, महाराष्ट्र से 778, गुजरात से 538 और हरियाणा से 295 मामले पाए गए हैं। उत्तर प्रदेश से 187, राजस्थान से 127 और पश्चिम बंगाल से 113 लोग संक्रमित पाए गए हैं। अभी राज्य के 24 जिलों में जांच हो रही है। एक सप्ताह के अंदर सभी 38 जिलों में जांच की व्यवस्था हो जाएगी।

दीपक ने पटना एम्स में प्लाज्मा दान किया, बिहार-झारखंड के पहले डोनर

Badhta Bihar News
Badhta Bihar News
बिहार की सभी ताज़ा ख़बरों के लिए पढ़िए बढ़ता बिहार, बिहार के जिलों से जुड़ी तमाम अपडेट्स के साथ हम आपके पास लाते है सबसे पहले, सबसे सटीक खबर, पढ़िए बिहार से जुडी तमाम खबरें अपने भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफार्म बढ़ता बिहार पर।
RELATED ARTICLES

अन्य खबरें