पालीगंज। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का घोषणा सिर्फ छलावा है। यह बात रविवार को अखिल भारतीय किसान महासभा के नेता डॉ श्यामनन्दन शर्मा ने मीडिया से एक मुलाकात के दौरान कही। डॉ श्यामनन्दन शर्मा ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खेतो में नहरों का पानी पहुंचाने की बात कह किसानों से वोट मांग रहे है।
यह किसानों के साथ छलावा एवं धोखा है। 15 साल के शासनकाल में इन्होंने 150 साल पुराना सोन नहर प्रणाली को ध्वस्त कर धान का कटोरा कही जानेवाली भोजपुर,रोहतास,कैमूर,बक्सर,अरवल, औरंगाबाद,गया व पटना जिले के नहरी इलाके को बंजर बनाने का काम किया। नतीजतन नौबतपुर से लेकर फुलवारी तक किसान जमीन बेचने पर विवश किये गए।
बिहार चुनावउन्होंने आगे कहा 99% सरकारी नलकूप बंद है,आधा बिहार प्रतिवर्ष बाढ़ से तबाह है,कृषि रोडमैप लूट का अड्डा बना दिया गया है, परंपरागत आहर-पोखर का बुरा हाल है। अब चुनाव आया तो फिर कपटी मुनि की तरह जनता को ठगकर वोट लेने का सपना पाल रखे है। लेकिन किसान मजदूर इन्हें सबक सिखाने को तैयार हैं।