Friday, December 27, 2024
Homeबिहारपटनाविधानसभा चुनाव को लेकर लगातार जनसम्पर्क में जुटे प्रखंड प्रमुख कपिल कुमार

विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार जनसम्पर्क में जुटे प्रखंड प्रमुख कपिल कुमार

किया प्रखंड के कई इलाकों और क्षेत्रों में जनसंपर्क
तिलौथू (रोहतास)। डेहरी अनुमंडल अंतर्गत तिलौथू प्रखंड के थाना क्षेत्र में रालोसपा बिहार प्रदेश महासचिव सह चेनारी विधानसभा चुनाव प्रभारी व प्रखण्ड प्रमुख तिलौथू कपिल कुमार चेनारी विधानसभा क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क में जुटे हैं। मौके पर कपिल कुमार ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर लगातार जनसंपर्क जारी है। चेनारी विधानसभा क्षेत्र के चारों प्रखंड में लगातार क्षेत्र का भ्रमण और गरीबों का समस्या सुन रहा हूं।

चेनारी विधानसभा क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क में जुटे

जिसमें रोहतास, नौहट्टा, शिवसागर एवं चेनारी प्रखंड शामिल है। जहां रोहतास प्रखंड क्षेत्र के मिल्की, शाहपुर,बलतुआ समेत दर्जनों गांव में जाकर जनसंपर्क किये। जनसंपर्क के दौरान कई समस्याओं की समाधान भी किया जा रहा है।

गांव में जनसंपर्क के साथ कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों से मिलकर अपनी पार्टी के विचारों से अवगत कराया। मौके पर अमन कुमार दास, लाल बाबू राम, धर्मेंद्र कुमार, नरेंद्र सिंह, अरुण कुमार, सलामत अंसारी, ओम प्रकाश, शैलेन्द्र कुमार, संजय सिंह, मनोज कुमार समेत दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे।

Badhta Bihar News
Badhta Bihar News
बिहार की सभी ताज़ा ख़बरों के लिए पढ़िए बढ़ता बिहार, बिहार के जिलों से जुड़ी तमाम अपडेट्स के साथ हम आपके पास लाते है सबसे पहले, सबसे सटीक खबर, पढ़िए बिहार से जुडी तमाम खबरें अपने भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफार्म बढ़ता बिहार पर।
RELATED ARTICLES

अन्य खबरें