Tuesday, November 19, 2024
Homeबिहारबिहार बोर्ड (BSEB) 10वीं की रिजल्ट स्थगित, कॉपी मूल्यांकन में भी देर

बिहार बोर्ड (BSEB) 10वीं की रिजल्ट स्थगित, कॉपी मूल्यांकन में भी देर

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB, बिहार बोर्ड) ने 10वीं की परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन की तारीख आगे बढ़ा दी है। इससे पहले 31 मार्च तक कोरोना वायरस महामारी के कारण मूल्यांकन स्थगित कर दिया गया था। अब देशभर में केंद्र सरकार के लॉकडाउन के कारण मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन 14 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है।

14 अप्रैल तक नही होगा मूल्यांकन

इसकी जानकारी सभी डीईओ को पत्र लिख कर दे दी गयी है। पटना डीईओ ज्योति कुमार ने बताया कि 14 अप्रैल तक अभी मूल्यांकन नही होगा। कुछ कोरोना को ले कर लॉक डाउन है। ज्ञात हो कि मैट्रिक मूल्यांकन सात मार्च से शुरू हुआ था। लेकिन शिक्षक हड़ताल के कारण इसकी तिथि आगे बढ़ी। 25 मार्च तक मूल्यांकन खत्म करनी थी। लेकिन लॉक डाउन के कारण इसे 31 मार्च तक बढ़ाया गया, अब 14 अप्रैल किया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार मूल्यांकन का काम अगले आदेश तक स्थगित रहेगा। आपको बता दें कि पिछले साल मार्च और अप्रैल में बिहार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर दिए थे।

यहाँ देख सकते हैं आप रिजल्ट: बिहार विद्यालय परीक्षा समीति 

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा

इस साल बिहार बोर्ड (BSEB) मैट्रिक में कुल 15, 29, 393 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। इनमें 7,83034 लड़कियां शामिल हैं। बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षाएं 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच आयोजित हुईं थी। ये परीक्षाएं पटना के 1368 केंद्रों पर आयोजित की गईं थी।

दरअसल, 10वीं की कॉपियों का मूल्यांकन का कार्य जारी था लेकिन देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए 21 मार्च को इसे स्थगित कर दिया गया। तय कार्यक्रम के मुताबिक कॉपियों का मूल्यांकन 25 मार्च तक खत्म किया जाना था और अप्रैल के पहले सप्ताह में रिजल्ट निकलने की संभावना थी। पिछले साल 6 अप्रैल को मैट्रिक के परिणाम आए थे।

इस माह तक आ सकता है बिहार पुलिस सिपाही का रिजल्ट, 11880 पदों पर बहाली

Badhta Bihar News
Badhta Bihar News
बिहार की सभी ताज़ा ख़बरों के लिए पढ़िए बढ़ता बिहार, बिहार के जिलों से जुड़ी तमाम अपडेट्स के साथ हम आपके पास लाते है सबसे पहले, सबसे सटीक खबर, पढ़िए बिहार से जुडी तमाम खबरें अपने भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफार्म बढ़ता बिहार पर।
RELATED ARTICLES

अन्य खबरें