
भाजपा सरकार द्वारा लागू 'ट्रैफिक टैररिज्म' के कारण नोएडा में वाहन चैकिंग के दौरान सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हार्ट अटैक से मृत्यु बेहद दुखद घटना है. मृतक के परिवार के प्रति गहरी संवेदना!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 11, 2019
भाजपा शासित गुजरात ने इन प्रताड़नाकारी नियमों को नकार दिया है, उप्र सरकार भी उत्पीड़न बंद करे.
राजधानी में उपद्रव का माहौल, वकीलों का मार्च
यह एक वास्तविकता है कि MVA , 2019 एक नई कानून है। फ़िलहाल, आमजन में इससे सम्बंधित जानकारी का पूर्णतः अभाव है। इन परिस्तिथियों में सरकार को अधिक से अधिक आमजन को जागरूक करना चाहिए। वहीं, पुलिस को भी रेगुलेटर से अधिक आमजन के हितैषी की तरह काम करना चाहिए।