Monday, November 18, 2024
Homeबिहारपटनाबिहार चुनाव: महागठबंधन से अलग हुआ माले, जारी की 30 सीटों की...

बिहार चुनाव: महागठबंधन से अलग हुआ माले, जारी की 30 सीटों की पहली सूची

पटना। महागठबंधन में काफी समय से सीटों को लेकर चल रहे खींचतान के बीच भाकपा माले खुद को किनारा करते हुए राज्य के कुल 30 विधानसभा क्षेत्रों के नाम समेत सीटों की पहली सूची जारी कर साफ कर दिया कि माले अब महागठबंधन का हिस्सा नहीं है। हालांकि माले ने यह जरूर कहा कि अब भी अगर संपूर्ण तालमेल की कोई संभावना बनती है तो हम उस पर विचार करेंगे।

 चुनाव में सीटों के तालमेल को लेकर राज्य स्तर पर कई राउंड की बातचीत चली

भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में सीटों के तालमेल को लेकर भाकपा माले व राजद के बीच राज्य स्तर पर कई राउंड की बातचीत चली। हमने अपनी सीटों की संख्या घटाकर 30 कर ली। संपूर्ण तालमेल की स्थिति में इन प्रमुख 30 सीटों में से भी 10 सीटें और भी कम करते हुए हमने 20 प्रमुख सीटों पर दावेदारी स्वीकार कर लेने का प्रस्ताव रखा, लेकिन राजद की ओर से हमारे लिए जो सीटें प्रस्तावित की गईं उनमें हमारे सघन कामकाज, आंदोलन व पहचान के पटना, औरंगाबाद, जहानाबाद, गया, बक्सर, नालंदा आदि जिलों की एक भी सीट शामिल नहीं है।

अपने सीटों की पहली सूची जारी कर रहे हैं

ऐसे में जब पहले चरण के नामांकन का दौर शुरू होने वाला है, हम अपने सीटों की पहली सूची जारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की तबाही, सबको शिक्षा व सम्मानजनक रोजगार देने में सरकार की नाकामी और मोदी सरकार के किसान विरोधी कृषि कानूनों आदि से बिहार की जनता में व्यापक विक्षोभ है।

बिहार की जनता जदयू-भाजपा की डबल इंजन सरकार से छुटकारा पाना चाहती है। इस जनभावना का सम्मान करते हुए विपक्ष की पार्टियों के बीच कारगर गठबंधन व समझौता और एनडीए विरोधी मतों को समेटने की पुरजोर कोशिश करना समय की मांग है, लेकिन अब तक ऐसा संभव नहीं हो पाना बेहद दु:खद है। हालांकि अब भी अगर संपूर्ण तालमेल की कोई संभावना बनती है तो हम उस पर विचार करेंगे।

सीटों की पहली सूची

1. तरारी 2. अगिआंव 3. जगदीशपुर 4. संदेश 5. आरा 6. दरौली 7. जीरादेई 8.रघुनाथपुर 9.बलरामपुर 10. पालीगंज 11. मसौढ़ी 12. फुलवारीशरीफ 13.काराकाट 14. ओबरा 15. अरवल 16.घोषी 17.सिकटा 18.भोरे 19.कुर्था 20. जहानाबाद 21. हिलसा 22. इसलामुपर 23. हायाघाट 24. वारिसनगर 25. औराई 26. गायघाट 27. बेनीपट्टी 28. शेरघाटी 29. डुमरांव 30. चैनपुर शामिल हैं।

बिहार में भाजपा-लोजपा और जदयू मिलकर लड़ेगी विधानसभा चुनाव : भूपेंद्र…
Badhta Bihar News
Badhta Bihar News
बिहार की सभी ताज़ा ख़बरों के लिए पढ़िए बढ़ता बिहार, बिहार के जिलों से जुड़ी तमाम अपडेट्स के साथ हम आपके पास लाते है सबसे पहले, सबसे सटीक खबर, पढ़िए बिहार से जुडी तमाम खबरें अपने भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफार्म बढ़ता बिहार पर।
RELATED ARTICLES

अन्य खबरें