Monday, November 18, 2024
HomeBihar Corona Newsसूबे में प्रतिदिन कोरोना की बढ़ती संख्या बेहद चिंताजनक, कुल मरीज हुये...

सूबे में प्रतिदिन कोरोना की बढ़ती संख्या बेहद चिंताजनक, कुल मरीज हुये 3565

बिहार में कोविड-19 वायरस के खौफ का मंजर हर रोज बढ़ता ही जा रहा है। बिहार के कुल 38 जिलों में से 31 जिलों में गत शनिवार को 206 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुयी है। इसके साथ ही 3 कोविड संक्रमितों की मौत भी हुई। इस नये आंकड़ों के साथ ही राज्य में कोरोना की बढ़ती संख्या, बढ़कर 3565 जबकि मरने वालों में 22 लोग अब शामिल हो गये हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 102 लोग इस संक्रमण के चंगुल से बाहर आए हैं। कोरोना की बढ़ती संख्या सूबेवासियों के लिए काफी चिंताजनक है।

विभाग के आधिकारिक सूत्रों की मानें तो सिल्क सिटी भागलपुर में 42 साल के पुरुष की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गयी। वह हाल ही में मुंबई से भागलपुर लौटा था। जबकि मधेपुरा निवासी एक कोरोना संक्रमित की मौत इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज के दौरान हो गयी। जबकि तीसरे कोरोना संक्रमित के मौत की खबर खगड़िया से आयी है। मृतक की कोरोना जांच के बाद संक्रमण की पुष्टि हुई।

सूबे का कोई भी जिला कोरोना से अछूता नहीं

विदित हो कि रोहतास, कैमूर 3, पटना, नालंदा, सहरसा में 3-3, भागलपुर, शिवहर में 2-2, गया, किशनगंज में 5-5, भोजपुर में 14, सीवान में 8, शेखपुरा में 15, जहानाबाद, मुंगेर में 6-6, अररिया में 7, दरभंगा में 19, मधेपुरा में 10, मुजफ्फरपुर में 8 और बेगूसराय में 19 संक्रमितों की पहचान की गई। दूसरे अपडेट के अनुसार जहानाबाद, कैमूर में 7-7, सारण में 13, अरवल, नवादा, भोजपुर, रोहतास, समस्तीपुर, शेखपुरा, भागलपुर में 2-2, बक्सर, मधेपुरा, अररिया, दरभंगा में 1-1, मुजफ्फरपुर में 4, पूर्वी चंपारण में 2, पश्चिम चंपारण में 3 और किशनगंज में 6 संक्रमितों की पहचान की गई।

अंतिम 24 घंटे में एक कोरोना संक्रमित की मौत, जबकि 124 हुये रिकवर

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अंतिम 24 घंटे में फिर एक कोरोना पॉजिटीव की मौत हो गयी गयी है, जबकि 102 कोरोना संक्रमित इस बीमारी से मुक्त हुए हैं। जिसके बाद राज्य में स्वस्थ होने वालों की संख्या 1311 हो गई है। मरने वाला अंतिम व्यक्ति की मौत मधेपुरा में हुई है। जिसका विवरण जिले से मांगा गया है। यहां ध्यान देने वाली बात यह कि राज्य में कुल संक्रमितों में अकेले प्रवासियों की संख्या 2433 हैं। वहीं, राज्य में 1311 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इन्हें स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया है।

टिड्डी के प्रकोप पर बिहार कृषि विभाग ने जारी किया दिशानिर्देश

 

Badhta Bihar News
Badhta Bihar News
बिहार की सभी ताज़ा ख़बरों के लिए पढ़िए बढ़ता बिहार, बिहार के जिलों से जुड़ी तमाम अपडेट्स के साथ हम आपके पास लाते है सबसे पहले, सबसे सटीक खबर, पढ़िए बिहार से जुडी तमाम खबरें अपने भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफार्म बढ़ता बिहार पर।
RELATED ARTICLES

अन्य खबरें