पर्दे पर अपने चुलबुले अंदाज से तहलका मचाने वाली अभिनेत्री श्रीदेवी का दुबई में अचानक दिल का दौरा पड़ने से 54 साल की उम्र में निधन हो गया | दुबई में वह एक शादी समारोह में हिस्सा लेने गई थीं | अपने बेहतरीन अभिनय के कारण उनकी गिनती बेहतरीन कलाकारों में की जाती है. वह अस्सी और नब्बे के दशक में काफी सक्रिय रहीं.
जानते हैं उनसे से जुड़ी कुछ ख़ास बातें –
- चार साल की उम्र में ही तमिल फिल्मों से पर्दे पर आनी वाली श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त,1963 को तमिलनाडु के एक छोटे से गांव मीनमपट्टी में हुआ था. उनके पिता एक वकील थे. उनकी एक बहन और दो सौतेले भाई हैं|
- साल 1976 तक श्रीदेवी ने कई दक्षिणी भारतीय फिल्म में बतौर बाल-कलाकर के रूप में काम किया.
- अभिनेत्री के रूप में 1976 में उन्होंने तमिल फिल्म ‘मुंदरू मुदिची’ में काम किया.
- इस दौरान श्रीदेवी ने कई तमिल-तेलुगू और मलायलम फिल्मों में काम किया, जिसके लिए उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित भी किया गया.
- श्रीदेवी ने हिंदी में अपने करियर की शुरुआत साल 1979 में फिल्म ‘सोलवां सावन’ से की थी.
- लेकिन उन्हें बॉलीवुड में पहचान फिल्म ‘हिम्मतवाला’ से मिली. इस फिल्म के बाद वह हिंदी सिनेमा की सुपरस्टार अभिनेत्रियों में शुमार हो गईं.
- ‘सीता और गीता’ की रीमेक ‘चालबाज’ में डबल रोल निभाया. पंकज पराशर द्वारा निर्देशित फिल्म में अंजू और मंजू के किरदार से उन्होंने सभी का मन मोह लिया.
- श्रीदेवी को फिल्मों में अपने मिथुन चक्रवर्ती से प्यार हो गया. दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा, हालांकि मिथुन पहले ही शादीशुदा थे.
- इसके बाद श्रीदेवी ने 1996 में अपनी उम्र से लगभग 8 साल बड़े फिल्म निर्माता बोनी कपूर से शादी कर सबको चौंका दिया था.
- साल 1996 में निर्देशक बोनी कपूर से शादी के बाद श्रीदेवी ने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली.
- साल 2012 में फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ से रूपहले पर्दे पर अपनी वापसी की. जिसमें उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से आलोचकों और दर्शकों को चौंका दिया था.
- उन्हें भारत सरकार ने साल 2013 में पद्मश्री से सम्मानित किया.
- श्रीदेवी ने अपने लंबे करियर में लगभग 200 फिल्मों में काम किया. इनमें 63 हिंदी, 62 तेलुगू, 58 तमिल और 21 मलयालम फिल्में शामिल हैं.
याद आयेंगी बॉलीवुड की पहली सुपरस्टार अदाकारा, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.