केन्द्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि के जरिए किसानों के लिए मदद उपलब्ध करा रही है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत हर साल किसानों को 6 हजार रुपए का लाभ मिल चुका है। इस योजना से 8 जून तक 9 करोड़ 83 लाख किसानों को लाभ मिला है। लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री ने इस योजना के तहत किसानों को सहायता की है। इस योजना के तहत किसानों के खातों में दो हजार रुपए भेजे गए। यह इस योजना कि पांचवीं और इस वित्त वर्ष पहली किस्त थी। यह योजना शुरू होने के बाद से किसानों को दो-दो हजार रुपए की 5 किस्त भेजी जा चुकी है। जल्द ही इसकी छठवीं और इस साल की दूसरी किस्त भी जारी होनी है। जिसकी लिस्ट भी तैयार कर ली गई है।
हर किसान के लिए इस योजना के संबंध में जानकारी उपलब्ध है। हर कोई भी अपना नाम दर्ज कर सकता है। आप भी इस लिस्ट में आपना नाम देख सकते हैं। हम आपको इस योजना में अपना नाम देखने का तरीका बता रहे हैं।
अगर आपने आवेदन कर दिया है तो पढ़े
किसान सम्मान निधि में अपने नाम की स्थिति देखने का तरीका-
- वेबसाइट gov.in पर जाएं
- होम पेज पर हरे मेन्यू बार में कई विकल्प मौजूद हैं
- इसमें फार्मर कार्नर पर क्लिक करें
- इसमें लाभार्थी सूची के विकल्प पर क्लिक करें
- इसके बाद अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का विवरण दर्ज करें
- इतना भरने के बाद आप Get Report पर क्लिक करें
योजना की लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- किसान सम्मान निधि
किसान सम्मान निधि में आवेदन की स्थिति देखने का तरीका-
- वेबसाइट gov.in पर जाएं
- होम पेज पर हरे मेन्यू बार में कई विकल्प मौजूद हैं
- इसमें फार्मर कार्नर पर क्लिक करें
- इसमें लाभार्थी के स्थिति पर क्लिक करें
- इसके बाद इसमें आधार संख्या, खाता संख्या और मोबाइल नम्बर में से एक विकल्प चुनें
- उस चुने हुए विकल्प के अनुसार संख्या दर्ज करें
- इसके बाद Get Data क्लिक करें
योजना के लिए अपने आवेदन की स्थिति देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- किसान सम्मान निधि
[inline_posts type=”related” box_title=”” align=”alignleft” textcolor=”#000000″ background=”#cfcfcf”][/inline_posts]