Home बिहार पटना फतुहा में केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया भारत एयर फाइबर सेवा...

फतुहा में केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया भारत एयर फाइबर सेवा का उद्घाटन

0

फतुहा। प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्र स्थित फैक्ट्री एरिया के दूरभाष केन्द्र में मंगलवार को भारत संचार निगम लिमिटेड के बैनर तले केन्द्र में भारत एयर फाइबर सेवा का उद्घाटन किया गया।

इसका उद्घाटन दिल्ली से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया। मौके पर इस सेवा के उद्घाटन होते ही नगर अध्यक्ष रुपा कुमारी दीप प्रज्वलित कर व शिलापट से पर्दा हटाकर ब्रांड बैंड सेवा का शुभारंभ किया।

यह पूर्णतः एयर सेवा है जो छह किमी के दायरे तक हाईस्पीड में घरों तक जाएगा

इस मौके पर उपस्थित मंडल अभियंता ग्रामीण वसंत कुमार सिंह ने बताया कि यह पूर्णतः एयर सेवा है जो छह किलोमीटर के दायरे तक हाईस्पीड में घरों तक उपभोक्ताओं को ब्रांड बैंड उपलब्ध कराया जाएगा। इस सेवा में किसी भी वायर का इस्तेमाल नही किया जाएगा।

नेट बिना किसी रुकावट के हाई स्पीड में काम करेगी

उन्होंने बताया कि इस सेवा के लिए उपभोक्ताओं को दुरभाष केन्द्र में रजिस्ट्रेशन के समय तीन हजार रुपये जमा करने होंगे। इसके बाद यह सेवा उनके घरों तक पहुंचा दी जाएगी। उपभोक्ताओं को इस सेवा के लिए प्रतिमाह 349 रुपये देने होंगे। उनके अनुसार नेट बिना किसी रुकावट के हाई स्पीड में काम करेगी।

शुभारंभ के समय भारत संचार निगम लिमिटेड के मुख्य अभियंता जेबी सिंह, कार्यपालक अभियंता सिविल अशोक कुमार, जेटिओ टेक्निकल अमित कुमार, फतुहा जेटिओ संतोष कुमार के साथ समाजसेवी सुधीर कुमार व वार्ड पार्षद संजय कुमार उर्फ बिट्टू के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।

सरकार ने अन्नदाताओं-फण्डदाताओं को बना दी कठपुतली : तेजस्वी

NO COMMENTS

Exit mobile version