Wednesday, January 15, 2025
Homeबिहारपटनालालू प्रसाद की जमानत पर सुनवाई से पहले बोले तेजस्वी, हमें न्याय...

लालू प्रसाद की जमानत पर सुनवाई से पहले बोले तेजस्वी, हमें न्याय जरूर मिलेगा

पटना। चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी। नेता प्रतिपक्ष और लालू के बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि उच्च न्यायलय पर हम लोगों को पूरा भरोसा है कि लालू जी को न्याय जरूर मिलेगा। आधी सज़ा पूरी होने के बाद जमानत में कोई रुकावट नहीं होती। चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में लालू ने जमानत याचिका दायर की। लालू की ओर से सजा की आधी अवधि काटने और अपनी बीमारी का हवाला देते हुए जमानत देने का आग्रह किया। लालू प्रसाद को इस मामले में पांच साल की सजा सुनायी गयी।

लालू ने रघुवंश से कहा, आप कहीं नहीं जा रहे

राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के इस्तीफे की सूचना मिलने के बाद उनको भावनात्मक पत्र लिखा। होटवार जेल से लिखे पत्र में राजद प्रमुख ने श्री सिंह को कहा कि ‘आप कहीं नहीं जा रहे हैं, जल्द स्वस्थ्य हों, तो परिवार के साथ मिल बैठकर बातें करेंगे।’ लालू प्रसाद का यह पत्र जेल अधीक्षक की अनुमति के बाद मीडिया को भी जारी किया गया। पत्र पर लालू प्रसाद के हस्ताक्षर को जेल अधीक्षक ने प्रमाणित किया। पत्र में राजद प्रमुख ने कहा कि मीडिया से मिल रही इस्तीफे की सूचना पर हमे भरोसा नहीं हो रहा है। आपके द्वारा कथित तौर पर लिखी एक चिट्ठी मीडिया में चलाई जा रही है। अभी मेरे, मेरे परिवार और मेरे साथ मिलकर आपके द्वारा सिंचित राजद परिवार आपको शीघ्र स्वस्थ होकर अपने बीच देखना चाहता है। चार दशकों में हमने हर राजनीतिक, सामाजिक और यहां तक कि पारिवारिक मामलों में मिल बैठकर ही विचार किया। आप जल्द स्वस्थ हो, फिर बैठकर बात करेंगे।

शिक्षा प्रणाली में सुधार की मांग को लेकर रालोसपा ने निकाला…
Badhta Bihar News
Badhta Bihar News
बिहार की सभी ताज़ा ख़बरों के लिए पढ़िए बढ़ता बिहार, बिहार के जिलों से जुड़ी तमाम अपडेट्स के साथ हम आपके पास लाते है सबसे पहले, सबसे सटीक खबर, पढ़िए बिहार से जुडी तमाम खबरें अपने भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफार्म बढ़ता बिहार पर।
RELATED ARTICLES

अन्य खबरें