Home क्राइम अब फरार वारंटियों की खैर नहीं, गिरफ्तार नहीं होने पर पुलिस करे...

अब फरार वारंटियों की खैर नहीं, गिरफ्तार नहीं होने पर पुलिस करे कुर्की-जब्ती:आईजी

0
  • 5 वारंट व कुर्की-जब्ती के निष्पादन की कार्रवाई की गयी निर्धारित
  • आम लोगों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करें पुलिस, इससे पुलिस के प्रति पड़ता है विश्वास

पटना। राजधानी के जिला पटना और नालंदा के पुलिस अधीक्षकों को रेंज आईजी संजय सिंह ने निर्देश दिया कि फरार वारंटियों पर नकेल कसे और जल्द से जल्द गिरफ्तार करें। फरार रहने के स्थिति में कुर्की-जब्ती की कार्रवाई करें। इसमें लापरवाही बरतने वाले केस आईओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान रेंज आईजी ने निर्देश दिया कि अगर जांच में ऐसा सबूत मिल गया की केस आईजी जान बूझकर वारंट,कुर्की का निष्पादन नहीं कर रहे है तो ऐसे केस आईओ को तत्काल निलंबित करें।

सभी थानाध्यक्षों को चेतावनी: आईजी

आईजी संजय सिंह ने बताया कि दोनों जिले के सभी थानाध्यक्षों को टारगेट दिया गया कि प्रतिदिन लंबित पड़े 5 वारंट व कुर्की-जब्ती की कार्रवाई को निष्पादन करें। एसडीपीओ मामले का निगरानी रखेंगे और वह प्रतिदिन की गयी कार्रवाई की रिपोर्ट जिले के एसपी को करेंगे। इसकी मासिक समीक्षा की जाएगी। आईजी संजय सिंह ने एक प्रकार से सभी थानाध्यक्षों को चेतावनी दी कि शराब तस्करी या अवैध शराब का निर्माण में किसी पुलिस पदाधिकारियों की संगलिप्ता के सबूत मिलता है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

किसी भी स्थिति में थाना क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण नहीं होनी चाहिए। किसी व्यक्ति द्वारा शराब से संबंधित सूचनाएं मिलती है तो पुलिस त्वरित कार्रवाई करें। आईजी ने कहा कि पुलिस के प्रति लोगों में विश्वास हमेशा बना रहे इसके लिए सम्मानजनक व्यवहार करें। किसी की शिकायत को सुनें और न्याय उचित कार्रवाई करें। किसी को एफआईआर के लिए डीएसपी व एसपी का चक्कर नही लगाना पड़े,इसका ख्याल रखना चाहिए।

लालू यादव ने नीतीश पर कसा तंज

NO COMMENTS

Exit mobile version