बिहार सरकार ने प्रवासियों का लिए हर संभव मदद हेतु राशन कार्ड पर भी काम किया है। अगर आप बिहार से हैं तो राशन कार्ड में आप अपना नाम चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा।
राशन कार्ड में अपना नाम देखने के लिए विभिन्न चरण-
- आपको google में epds bihar सर्च करना है या epds.bihar.gov.in
- अब आपके स्क्रिन पर बिहार खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग कि वेबसाइट खुल जाएगी
- इसमें बांए तरफ आपको RC Issue System पर क्लिक करना है
- क्लिक करते ही आपको नया पेज खुलेगा, उसमें आपको Application status पर क्लिक करना है
- इसपर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा
- नए पेज पर सबसे पहले आपको जिला चुनना है
- फिर उसमें आपको अनुमंडल चुनना है
- इसके बाद RTPS संख्या में आपको आवेदन संख्या डालना है
- इसके बाद दर्ज की गई जानकारी को फिर से एक बार मिला लें
- उसके बाद Show बटन पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपको आपके आवेदन की स्थिति दिखेगी
- इसमें सबसे ऊपर आपको RTPS संख्या मिलेगी
- फिर आवेदक का नाम मिलेगा
- उसके बाद आवेदन का status दिखेगा जिसमें आपके आवेदन की स्थिति लिखी हुई होगी
बिहार में अपने राशन कार्ड की स्थिति जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- RTPS status
[inline_posts type=”related” box_title=”” align=”alignleft” textcolor=”#000000″ background=”#c9c9c9″][/inline_posts]
बिहार में अभी ऑनलाइन राशन कार्ड के आवेदन की सुविधा नहीं
बिहार में राशन कार्ड के लिए फिलहाल ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा नहीं है। इसके लिए आपको अपने ब्लॉक से ऑफलाइन आवेदन भरना होगा। आवेदन भर कर आवेदन को RTPS काउंटर पर फार्म जमा करना होगा। इसके लिए आपको कुछ कागजों का विशेष ख्याल रखना होगा। इसके लिए आपके पास आधार कार्ड, बैंक पासबुक, निवास और कोर्ट का एक अफ्फिडेविट होना अनिवार्य है। आवेदन करने के लिए आपको लगभग 200 रुपए का खर्च होगा। आने वाले समय में बिहार सरकार ने अभी ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा नहीं बना रखी है।