Saturday, December 21, 2024
Homeबिहारदरभंगादरभंगा की साइकिल गर्ल ज्योति के पिता का हार्ट अटैक से निधन

दरभंगा की साइकिल गर्ल ज्योति के पिता का हार्ट अटैक से निधन

दरभंगा: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 2020 के अप्रैल में लागू देशव्यापी प्रथम लॉकडाउन के वक्त अपने बीमार पिता महेश पासवान को साइकिल पर बैठाकर हरियाणा के गुरुग्राम से दरभंगा के सिरहुल्ली तक लानेवाली ज्योति इस बार अपने पिता की रक्षा नहीं कर पाई। पिता को साथ लेकर इतनी लंबी दूरी तय करने के बाद ज्योति को पूरी दुनिया ने पिछले साल साइकिल गर्ल के रूप में जाना था। गुरुग्राम से आने के बाद ज्योति का परिवार बेहतर तरीके से चल रहा है। सरकार व निजी स्तर पर उसके परिवार को सहायता मिल रही थी। जीविकोपार्जन के लिए ज्योति के पिता को नेशनल एक्शन प्लान फॉर ड्रग डिमांड रिड्यूशन के तहत ई-रिक्शा के लिए 1.5 लाख का अनुदान मिला था। इसी वाहन से वे परिवार चला रहे थे।

इस बीच सोमवार की सुबह अचानक साइकिल गर्ल ज्योति के पिता की तबीयत बिगड़ी और उन्होंने दम तोड़ दिया। बताया गया उनकी मौत हदय गति रूक जाने से हो गई। जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। सिंहवाड़ा के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार और अंचलाधिकारी चौधरी बसंत कुमार सिंह ने सिरहुल्ली स्थित ज्योति के आवास पर पुष्प अर्पित किया। सीओ ने बताया कि पारिवारिक लाभ योजना का लाभ ज्योति के परिवार को दिया जाएगा।

ज्योति ऐसे बनी थी साइकिल गर्ल

ज्योति के पिता मोहन पासवान हरियाणा के गुरुग्राम में ऑटो चलाते थे। 26 जनवरी को ई-रिक्शा से हादसे का शिकार हो गए। घर से ज्योति मां फूलो देवी और जीजा मुकेश पासवान के साथ गुरुग्राम पहुंची। इस बीच इलाज कराने में जब पैसे कम पड़े तो मां और जीजा 11 फरवरी को घर लौट आए। ज्योति पिता की सेवा में लग गई। इस बीच देश में 24 मार्च 2020 को 21 दिनों का लॉक डाउन लग गया। ज्योति के पिता बीमार थे और घर में खाने-पीने की परेशानी हो गई।

फिर लॉकडाउन में पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से दी गई मदद के पैसे से साइकिल खरीदी और पिता को लेकर गुरुग्राम से सीधे सिरहुल्ली पहुंची। कई दिनों की यात्रा के बाद जब ज्योति 16 अप्रैल 2020 को अपने गांव पहुंची तो उसका नाम हुआ। अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने की थी साइकिल गर्ल ज्योति की सराहना की थी।

ज्योति आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग ने उसे नशा मुक्ति अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया। ज्योति को 25 जनवरी, 2021 को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार मिला।

विवाद में ज्योति पर बनने वाली फिल्म

ज्योति पर 27 मई, 2020 को चर्चित फिल्मकार विनोद कापड़ी और 26 जून, 2020 को केरल निवासी फिल्मकार शाइन कृष्णा ने फिल्म बनाने के लिए एडवांस दिया और एग्रीमेंट किया था। एक साथ दो कंपनी के साथ एग्रीमेंट होने के कारण मामला अदालत तक पहुंच गया और फिल्म निर्माण अधर में रह गया। ज्योति के पिता ने केरल के इडुक्की निवासी फिल्म निर्माता शाइन कृष्णा उर्फ कृष्णा चंदन सहित अन्य पर धोखाधड़ी करने और प्रताड़ित करने के आरोप में प्राथमिकी भी दर्ज कराई है।

ज्योति के पिता मोहन पासवान की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। ज्योति की बड़ी बहन पिंकी की शादी हो चुकी है। जबकि ज्योति ने इसी साल मैट्रिक की परीक्षा पास की है। परिवार में उसके पीछे दो छोटे भाई और एक बहन है। ज्योति पिता की मौत के बाद टूट चुकीं है। वह कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं। बस एक ही रट लगा रही हैं – ये क्या हो गया। वहीं परिवार के अन्य स्वजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है।

प्रेमिका की किसी और से हो रही शादी से नाराज प्रेमी ने दूल्हे पर फेंका तेजाब
Badhta Bihar News
Badhta Bihar News
बिहार की सभी ताज़ा ख़बरों के लिए पढ़िए बढ़ता बिहार, बिहार के जिलों से जुड़ी तमाम अपडेट्स के साथ हम आपके पास लाते है सबसे पहले, सबसे सटीक खबर, पढ़िए बिहार से जुडी तमाम खबरें अपने भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफार्म बढ़ता बिहार पर।
RELATED ARTICLES

अन्य खबरें