Home बिहार बिहार पुलिस ड्यूटी के दौरान नहीं करेगी मोबाइल का उपयोग, DGP ने...

बिहार पुलिस ड्यूटी के दौरान नहीं करेगी मोबाइल का उपयोग, DGP ने बताया कारण

0

Patna: बिहार में अब ड्यूटी के दौरान पुलिसवाले मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करेंगे। आदेश जारी करते हुए बिहार डीजीपी ने बताया की इससे पुलिस की छवि धूमिल होती है और मीडिया द्वारा ऐसी खबरों को प्रकाशित करने पर राज्य पुलिस की छवि भी नकारात्मक होती है।

ऐसे में केवल विशेष परिस्थिति को छोड़ कर मोबाइल का उपयोग नहीं किया जाये. इस संदर्भ में सभी जिला पुलिस के पदाधिकारियों व संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को अनुपालन के लिए आदेश जारी कर दिया गया है।

कर्तव्य निर्वहन में होती है दिक्कत

डीजीपी ने अपने आदेश में कहा है कि पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों की ड्यूटी वीआईपी सुरक्षा, यातायात, विधि-व्यवस्था, चौक-चौराहों पर महत्वपूर्ण कार्य के लिए होती है। ऐसे में प्रायः ऐसा देखा जाता है कि बेवजह मोबाइल के उपयोग से कर्तव्य निर्वहन में परेशानी होती है।

मोबाइल के उपयोग से महत्वपूर्ण काम से ध्यान भटक जाता है और कार्यक्षमता और दक्षता में भी कमी आती है। इसलिए ड्यूटी के दौरान मोबाइल उपयोग पर पाबंदी रहेगी।

बिहार सरकार ने वेब मीडिया नीति-2021 को दी स्वीकृति, अब मिलेगा विज्ञापन

NO COMMENTS

Exit mobile version