Saturday, November 16, 2024
Homeबिहारबिहार कोरोना सहायता योजना के द्वारा प्रवासी मजदूर की मदद, ऍप पर...

बिहार कोरोना सहायता योजना के द्वारा प्रवासी मजदूर की मदद, ऍप पर करें अप्लाई

बिहार सरकार (Bihar Government) द्वारा कोरोना (Corona) लॉकडाउन (Lockdown) में फंसे प्रवासी मजदूर लोगों के लिए सहायता (Sahayata) योजना राशि के रूप में 1000 रूपए की सहायता देने का निर्णय लिया गया हैं। यह राशि आपके खाते में ऍप (app) के जरिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) करने पर ट्रांसफर की जाएगी। यह सहायता उन लोगों के लिए है जो पुरे देश में लगे लॉकडाउन के वजह से अपने घर नहीं आ सकते और उन्हें पैसे की परेशानी झेलनी पड़ रही है। बिहार लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे अपने राज्य के लोगों को सहायता राशि देने में बिहार देश का पहला राज्य बन गया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार 6 अप्रैल को बाहर फंसे बिहार के लोगों को एक-एक हजार सीधे उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भुगतान की योजना का शुभारंभ किया। बिहार कोरोना सहायता के जरिए पहले दिन ही एक लाख तीन हजार 579 लोगों के खाते में एक-एक हजार भेजा गया, जो कुल राशि दस करोड़ 35 लाख 79 हजार हुई।

बिहार कोरोना सहायता ऍप पर अप्लाई करने के लिए पढ़े

बिहार कोरोना सहायता योजना प्रवासी मजदूर के लिए

अगर आप बिहार के बाहर कहीं फंसे हैं तो आपको बिहार कोरोना सहायता योजना (Bihar Corona Sahayata) के लिए दिए गए मोबाइल एप्प (Mobile app) डाउनलोड (Download) करके ऑनलाइन रजिस्ट्रशन करना होगा या दिए गए फ़ोन नंबर के जरिए अपनी पूरी जानकारी देकर सहायता राशि ले सकते हैं। लेकिन आपको कुछ बातों का ध्यान रखा पड़ेगा। यह योजना केवल उन्हीं लोगों के लिए है जो बिहार राज्य के निवासी है तथा बिहार राज्य से बाहर कोरोना वायरस के चलते फसें हुए है। इसके लिए कुछ जरूरी कागजात देना होगा:

  • आधार कार्ड की प्रति
  • लाभार्थी के नाम से बैंक खाता जो बिहार राज्य में अवस्थित किसी बैंक के ब्रांच में हो।
  • लाभार्थी के फोटो (सेल्फी) का मिलान आधार डेटाबेस के फोटो से किया जायेगा अतः आधार का फोटो साफ होना चाहिए।
  • एक आधार संख्या पर एक हीं रजिस्ट्रशन होगा।
  • मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओo टीo पीo मोबाइल ऍप पर करना होगा।
  • इससे सम्बंधित सहायता सिर्फ बैंक खाता में हीं भेजा जायेगा।

बिहार कोरोना सहायता योजना लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूर मोबाइल ऍप को डाउनलोड करने और ऑनलाइन रजिस्ट्रशन  करने के लिए लिंक पर क्लिक करें – आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार सरकार

अप्लाई हो गया लेकिन पैसे नहीं आये?

बहुत सारे लोगों ने हमारे पिछले पोस्ट में कमेंट कर यह जानकारी दी थी की, ऍप के जरिए उनका रजिस्ट्रेशन हो गया और अप्लाई भी हो गया है लेकिन उनके खाते में पैसे नहीं आये हैं। उन लोगों के लिए यह बताना चाहेंगे की बिहार कोरोना सहायता ऍप के जरिए लाखों लोगों ने बिहार सरकार से सहायता मांगी है और बिना सत्यापन के सबको पैसे ट्रांसफर करना उचित भी नहीं है। ऐसे में बिहार सरकार पहले लोगों के सत्यापन की प्रक्रिया कर रही है और उसके बाद उनके खाते में डीबीटी (डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर) के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर रही है।

[inline_posts type=”IDs” box_title=”” align=”alignleft” textcolor=”#000000″ background=”#ebebeb”]4631, 4616, 4604[/inline_posts]

इस काम ने निरंतर लोग लगे हुए हैं और एक-एक कर सबको सत्यापित करने के बाद पैसे भेजे जा रहे हैं। ऐसे में कार्य कर रहे लोगों को लाखों एप्लीकेशन को सत्यापित करने में समय लगना उचित है। आप सब लोगों से यह निवेदन है की थोड़ा धैर्य रखें, जल्दी ही आपके एप्लीकेशन को सत्यापित कर आपके खाते में पैसे डाल दिए जायेंगे।

आप ईमेल के माध्यम से भी अपनी जानकारी दे सकते हैं
E-Mail : – cmrf.sadm@gmail.com

बिहार कोरोना सहायता (Bihar Corona Sahayata) के लिए आप सीधे फोन कर भी जानकारी दे सकते हैं नीचे लोगों के मोबाइल नंबर दिए गए हैं:

कृष्णा-8789410978(M), अभिनव-7667426822(M), राज -9534547098(M), आदर्श-8292825106(M), इंद्रजीत-8986294256(M), शुभम -8271226204(M) ,शमशाद -9310898241(M), विनीत-8969762669(M), अमित-9631745438(M), शमशेर आलम -7903890308(M), श्वेताभ-7903972547(M), अनुज-8010970256(M), 0612-2294204,0612-2294205 पर संपर्क करें

बिहार कोरोना सहायता से जुड़ी अन्य किसी जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट आपदा विभाग पर संपर्क करें |

Badhta Bihar News
Badhta Bihar News
बिहार की सभी ताज़ा ख़बरों के लिए पढ़िए बढ़ता बिहार, बिहार के जिलों से जुड़ी तमाम अपडेट्स के साथ हम आपके पास लाते है सबसे पहले, सबसे सटीक खबर, पढ़िए बिहार से जुडी तमाम खबरें अपने भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफार्म बढ़ता बिहार पर।
RELATED ARTICLES

41 COMMENTS

  1. मे नीलकमल कुमार सिह बिहार भागलपुर जिला,सुलतानगंज प्रखंड,धाँधीबेलारी पंचायत के निवासी है हम अभी कोडरमा(झारखंड) मे है

    • जिनका खाता बिहार का नहीं है उनका क्या होगा प्लीज
      हमारा अकाउंट बिहार मे नही है Banglore का hai

  2. मै शञुघन कुमार गिरी बिहार विधयापतिधाम परखंड से मै अभी 24 दिन से वंगाल दार्जीलिंग मे फना हूँ मुझे हेल्प चाहिए मे रा आधार न, 389422196107 है मेंरा खाता बैक आफ बडौदा खाता नं 52480100004123 ifsc cod. BARB0HRISH हमारे मानिये मुख्यमंत्री जी मै एक गरीब परिवार से हु मै यहाँ नौकरी के लिए आया था

  3. Me shankar yadav pichale 22march se Kolkata me phase hoo pilese help me me village laxminager (lulha) post barhara dist banka ps belhar kaa rahe ne bala hoo my account no 31724846155 state bank

  4. Registration ke liye link khola lekin is per registration nahin Ho Pa raha hai main Rajasthan mein ke Jaipur mein rahata hun . Bihar ke muzaffarpur jila ke prakhand ke til ki panchayat ka nivasi sahayata Rashi ka account mein bhejen

  5. Main Raju Kumar jila muzaffarpur Gram panchayat Raj pilkhi prakhand muroul ka nivasi hoo. Rajasthan ke Jaipur mein rahata hun yahan se sahayata ke kuchh bhi nahin Mila hai sar kripya hamari maadad kare.

  6. मुख्यमंत्री राहत कोष , बिहार से आपदा प्रबंधन विभाग , बिहार पटना के माध्यम से मुख्यमंत्री विशेष सहायता अन्तर्गत बिहार से बाहर फसें लोगो को सहायता राशि रु 1000/- दी जाएगी|आपके द्वारा बिहार कोरोंना सहायता मोबाइल ऍप aapda.bih.nic.in पर रजिस्ट्रशन सफल रहा है,आपदा प्रबंधन विभाग बिहार पटना | ye msg aaya hai lekin paise nhi aaye hai mai Maharashtra me hu

  7. मेरा नाम अनिल कुमार सहनी राजु अमित सुनीलहै हम बिहार राज्य से है हम समस्तीपुर जिला का हु हम अभी भी राजस्थान भिवाङी मे फसाहु हम चार लोग हु हमे मदत करे हमारे पास पैसा नही मेरा खाता है 34311691152 है आईएफसी कोड sbin0004580 है मेरा मोबाईल 9570032759 हेल्प करो

  8. Paisa Kya Kam ayega Mera to kahna h JoJo bhi bahar fase huyen h. Unko 25kg chaval
    5kg rahal dal
    2kg sakkar
    10kg aalu
    3ltr refin oil
    Aur 20000rs ka loan amount Dena chahiye.
    Bus dikhawa karta h sirkar asli jarurat to pura karta hi nahi

    • मोहम्मद आफताब सहरसा जिला से हूं घर सीतानाबाद लुधियाना में हम लोग फंसे हुए हैं हम लोग कैसे करके मदद कीजिए लॉक डॉन की वजह से बुरा हालात हो गया है 7906353550

  9. Shiv Kumar Mehta Bihar ke Rahane wale Bansi Mein form bhara tha ismein Koi Paisa Nahin Aaya Koi madad Nahin Aaya Pradhanmantri Nitish Kumar ji aap kijiye dijiye Kripa kijiye thoda Hamare per bhi Dhyan dijiye Ham Delhi mein fanse hue hain Chhatarpur mai mera contact number hai 98 1014 7306

अन्य खबरें