Thursday, January 16, 2025
Homeबिहारभागलपुरबिहारः फिल्म गंगाजल के अजय देवगन के रूप में दिखे भागलपुर के एएसपी...

बिहारः फिल्म गंगाजल के अजय देवगन के रूप में दिखे भागलपुर के एएसपी पूरण झा

पटना। बिहार में भागलपुर के एक पुलिस अधिकारी काफी चर्चा में हैं और वे सोशल मीडिया में काफी सुर्खियां बटोर रहें हैं। दरअसल, भागलपुर शहर में बुधवार को एएसपी पूरण झा फिल्म गंगाजल के हीरो अजय देवगन के रूप में दिखे। वे कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर एक जून तक पूरे प्रदेश में लगाए गए लॉकडाउन का कैसे पालन हो रहा है इसे देखने के लिए निकले थे। इस दौरान वे सिविल ड्रेस में थे जिसकी वजह से कई पुलिसकर्मी उन्हें पहचान तक नहीं पाए।

वे सिविल ड्रेस में ही मोटरसाइकिल पर अपने एक सहयोगी के साथ सवार होकर आए। फिर रास्ते में जहां भी पुलिसकर्मियों की लापरवाही और लॉकडाउन का उल्लंघन दिखा तो वहीं एएसपी ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई और उन्हें अपने कर्तव्य बोध कराया।

एएसपी अधिकारी ने अलग-अलग मोहल्लों में लिया स्थिति का जायजा

इस बीच बरारी थाना क्षेत्र के मायागंज मोहल्ला पहुंचे तो वहां कुछ युवा हुड़दंग मचा रहे थे। जब भागलपुर एएसपी पूरण झा ने युवाओं को कोविड-19 के प्रोटोकॉल को समझाने का प्रयास किया, तो कुछ युवा सिविल ड्रेस में पहुंचे आईपीएस पदाधिकारी के साथ दुर्व्यवहार करने की कोशिश करने लगे। इसके बाद पूरन झा को हाथ में पिस्टल निकाल कर लहराना पड़ा।

बिहार में गहराता जा रहा चक्रवाती यास तूफान का असर, इन जिलों में होगी भारी बारिश
Badhta Bihar News
Badhta Bihar News
बिहार की सभी ताज़ा ख़बरों के लिए पढ़िए बढ़ता बिहार, बिहार के जिलों से जुड़ी तमाम अपडेट्स के साथ हम आपके पास लाते है सबसे पहले, सबसे सटीक खबर, पढ़िए बिहार से जुडी तमाम खबरें अपने भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफार्म बढ़ता बिहार पर।
RELATED ARTICLES

अन्य खबरें